नोएडा : 7x वेलफेयर टीम और पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | 7x वेलफेयर टीम और पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक



राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नोएडा 7x वेलफेयर टीम ने रविवार को डीएनडी मार्ग पर जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान टीम के सदस्यों ने नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया है। 

7x वेलफेयर टीम के सदस्य गिरिराज ने बताया कि हर रोज पूरे भारत में सैकड़ों एक्सीडेंट यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के कारण होते है। लोग सही लाइन में चलना, सीट बेल्ट लगाना और कम स्पीड पर गाड़ी चलाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। जिसकी वजह से काफी परिवार बर्बाद हो जाते हैं। हमें अपने ही नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इस अभियान में मुख्य रूप से विंग कमांडर बक्शी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, ट्रैफिक टीम से राजीव कुमार और अतुल चौधरी समेत काफी लोग मौजूद रहें।

अन्य खबरें