BIG BREAKING : सीएमओ दीपक ओहरी के बाद सीएमएस डॉ.रेनू अग्रवाल पर भी गिरी गाज, जानिए अब किसको मिली जिम्मेदारी

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | सीएमएस डॉ.रेनू अग्रवाल



NOIDA : जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल और चार वरिष्ठ सहायकों का भी तबादला उतर प्रदेश शासन ने कर दिया है। जनपद में स्वास्थ विभाग में बड़े स्तर पर हुए तबादलें हो रहे है।

तीसरी लहर से पहले नई तैनाती
प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव किया है। जनपद के सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी के साथ-साथ सेक्टर-30 स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल पर भी तबादले की गाज गिरी है। उन्हें जिला महिला चिकित्सालय मेरठ में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में नियुक्ति दी गई है। 

डॉ. सुषमा चंद्रा को मिली जिम्मेदारी
जिला संयुक्त चिकित्सालय की नई सीएमएस की जिम्मेदारी डॉ. सुषमा चंद्रा को दी गई है। डॉ. सुषमा चंद्रा झांसी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता थी। इसके अलावा सीएमएस कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रोहित प्रसाद का बिजनौर और सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक विकास शर्मा का आगरा, वरिष्ठ सहायक ब्रह्म सिंह का मथुरा और वरिष्ठ सहायक नीरजा का आगरा तबादला किया गया है।

गुरुवार को हुआ सीएमओ का तबादला
आपको बता दें कि गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर बीतने के बाद और तीसरी लहर की आशंका से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer-CMO) का तबादला कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी को सहारनपुर में जॉइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। जबकि मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया गया है। 

पड़ोसी जिले गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता को भी सहारनपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनके स्थान पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर को गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य खबरें