BIG BREAKING: नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

नोएडा | 4 साल पहले |

Tricity Today | नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई



नोएडा विकास प्राधिकरण ने रविवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। शहर के बीचोबीच सेक्टर 49 बरोला गांव में बनाए गए अवैध शॉपिंग कंपलेक्स पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए प्राधिकरण दस्ते के साथ पुलिस और पीएसी भी मौजूद रही, सेक्टर 49 के आसपास ग्रीन बेल्ट और नर्सरी की आड़ में अवैध निर्माण किया जा रहा था। नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि यह कार्रवाई जारी रहेगी।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। रविवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचना मिली कि नोएडा के सेक्टर-49 बरौला गांव में पहले से सील लगी हुई बिल्डिंग में काम चल रहा है। सूचना मिलने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निर्माण को रुकवाया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 15 करोड़ की 2409 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करवाया है। आपको बता दें कि तीन दिनों पहले भी करीब 15 करोड़ की सम्पति को प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त करवाया था।   

सीईओ ऋतु महेश्वरी का कहना है कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया जाए। अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे निर्माण बलपूर्वक ध्वस्त कर दिए जाएं। ऋतु महेश्वरी का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा या निर्माण कर रखा है, वह स्वयं हटा लें।
 

अन्य खबरें