बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर और संस्थानों पर 11 लाख का जुर्माना लगाया, देखें लिस्ट

नोएडा | 3 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण



Noida News : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के मानकों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने वालों पर नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को भी प्राधिकरण की विभिन्न टीमों ने शहर की तमाम सोसाइटी और संस्थानों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया। इन सभी से जुर्माने की रकम वसूली जाएगी। साथ ही इन सभी से एनजीटी के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। 

अगर फिर उल्लंघन पाया गया, तो इन सब के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने पर अथॉरिटी ने 8.37 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर 3.03 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया है।

-प्राधिकरण की ओर से वर्क सर्किल-2 में प्रदूषण संबंधी नियमों की अवहेलना पर दो मामलों में 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। 
- वर्क सर्किल-3 की ओर से कूड़ा फैलाने के संबंध में नियम तोड़ने पर 8 मामलों में 70 हजार का जुर्माना लगाया गया। 
-वर्क सर्किल-5, 6, 8 व 9 ने निर्माण कार्य में नियम तोड़ने पर 5 मामलों में 7.35 लाख का जुर्माना लगाया। 
-इस तरह से कुल 8.37 लाख का जुर्माना प्राधिकरण ने लगाया। 

  इसके अलावा प्राधिकरण ने अवैध विज्ञापन लगाने के मामले में -
  1. -एसआर 73 एवेन्यू पर 32400
  2. -एमओएफ जिम पर 25920
  3. -द लिविंग ट्रेंड पर 51840
  4. -एपेक्स मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर 25920
  5. -एस्क्लेपस अस्पताल पर 51840
  6. -ट वाश हंट पर 25920
  7. -एनी टाइम फिटनेस पर 18225
  8. -परफेक्ट फिटनेस पर 32400
  9. -रॉयल फॉर्म हाउस पर 12960
  10. -पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स पर 25920 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

इस तरह से अवैध विज्ञापन मामले में प्राधिकरण ने कुल 3.03 लाख का जुर्माना लगाया।

अन्य खबरें