Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण (New Okhla Industrial Development Authority) दीपावली पर शहर के लाखों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। अथॉरिटी ने आवासीय भूखंड योजना में 122 भूखंडों के आवंटन की स्कीम निकाली है। इच्छुक लोग आगामी 28 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। इस योजना में 17 नवंबर तक पंजीकरण कराए जा सकेंगे। प्लॉट शहर के विभिन्न सेक्टरों में हैं और सबके लिए अलग-अलग दरें रखी गई हैं।
प्राधिकरण की आवासीय भूखंड विभाग की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने बताया, स्कीम में 92 से लेकर 480 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। भूखंडों का आवंटन आनलाइन बोली के जरिये होगा। यह भूखंड सेक्टर-33, 34, 34, 41, 47, 48, 49, 51, 53, 56, 61, 71, 72, 105, 108, 93 बी समेत अन्य सेक्टरों में हैं। इस योजना में 50 फीसद भूखंड आरक्षित हैं। पंजीकरण कराने वाले आवेदकों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करानी होंगी। उसके बाद 16-17 दिसंबर को ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया की जाएगी।
निर्धारित तिथि पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच बोली लगाई जाएगी। ज्यादा बोली लगाने वाले आवेदकों को 27 दिसंबर को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। बताते चलें कि गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड, पेट्रोल पंप और होटल खरीदने का मौका भी लोगों को मिलेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने पिछले महीने आवासीय भूखंड, पेट्रोल पंप, होटल व क्योस्क की योजना लाने का प्रस्ताव पास किया है।
सेक्टर प्रति वर्ग मीटर की दर
सेक्टर-44बी 1,88,125
सेक्टर-44, 93बी 99,921.25
सेक्टर-51 97,597
सेक्टर-35, 47 92250
सेक्टर-105 69649.25
सेक्टर-34, 49, 61, 71, 72 68029.50
सेक्टर-33, 41, 48, 53, 56 64790
यमुना सिटी के इन सेक्टर में मिलेंगे प्लॉट
इसके अलावा, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने कहा, सामान्य लोगों की सुविधा के लिए नई आवासीय भूखंड योजना लाई जाएगी। इसके साथ ही क्योस्क, होटल एवं पेट्रोल पम्प की योजनाएं लाने का निर्णय लिया गया है। ये योजनाएं प्राधिकरण के सेक्टर-18, 20, 17, 22डी, 32, 29, 16 एवं 22डी में लाई जाएंगी। बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च महीने में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने 400 से अधिक प्लाटों की स्कीम निकाली थी। जिसका जबरदस्त रिस्पांस मिला था। माना जा रहा है कि यीडा एक बार फिर इसी तरह की योजना निकालने वाला है।