खुशखबरी : नोएडा प्राधिकरण का शहर के लोगों को नए साल का तोहफा, मिलेगा अपना घर खरीदने का मौका

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | Symbolic Image



Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के कई अफसरों ने शहर के विकास और आवंटन ई-निलामी को लेकर अहम प्रस्ताव पास किए हैं। यह बोर्ड बैठक 208वीं थी। प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग सेक्टरों में 340 फ्लैटों की योजना लॉन्च कर दी है। इनमें से करीब 25 फ्लैट का आवंटन ई-निलामी और बाकी का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में शहर के लोगों के लिए खास मौका होगा। फ्लैट खरीदा अपना घर खरीद सकेंगे। 2 जनवरी से योजना की आवेदन प्राधिकरण के तरफ से शुरू कर दी जाएगी। यह आवेदन 31 जनवरी तक खुला रहेगा।

भूखंडों पर 12 साल बाद भी निर्माण नहीं
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर-52, 62, 71, 99, 118 और 135 में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, डुपलेक्स के 340 फ्लैट के आवंटन की योजना लाई गई है। इनमें 45 लाख से लेकर 1 करोड़ 79 लाख रुपये की कीमत के फ्लैट और डुप्लेक्स होंगे। सीईओ ने बताया कि जिन लोगों ने रजिस्ट्री होने के बाद आवासीय भूखंडों पर 12 साल बाद भी निर्माण नहीं किया है उनको अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे में करीब 14 लोग हैं जिनको आवेदन करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया जाएगा।

2 साल और निर्माण के लिए दिया जाएगा समय
सीईओ ने बताया कि इनको अधिकतम दो साल का समय दिया जाएगा लेकिन इनको हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से समयवृद्धि शुल्क लिया जाएगा। आने वाले समय में 10 साल और विशेष परिस्थिति में 2 साल और निर्माण का समय दिया जाएगा। इसके बाद आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी बिल या कनेक्शन शुल्क के बकाएदारों को 31 जनवरी तक बकाए पर ब्याज में 40 प्रतिशत, फरवरी तक 30 और 31 मार्च तक 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ब्लड रिलेशन में भाई-बहन, भाई-भाई और बहन-बहन को शामिल करते हुए ट्रांसफर शुल्क से छूट दे दी गई है। अभी तक इन लोगों को ट्रांसफर शुल्क देना होता था।

अन्य खबरें