Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) से बड़ी खबर है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने ग्रुप हाउसिंग डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ बैठक की है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सीईओ ने अफसरों को साफ-साफ आदेश दिया है कि डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई शुरू करें। किसी भी सूरत में प्राधिकरण का बकाया पैसा वसूल करें। रितु महेश्वरी ने बिल्डरों के भूखंड आवंटन रद्द करने, बैंक अकाउंट अटैच करने और अब तक नहीं बिकी प्रॉपर्टी की सीलिंग करने का आदेश दिया है।
सबलीज के लिए एसीईओ और ओएसडी की टीम बनी
ग्रुप हाउसिंग डिपार्टमेंट के साथ हुई मीटिंग में सबलीज, रिशेड्यूलमेंट पॉलिसी और डिफॉल्टर बिल्डरों से वसूली पर चर्चा हुई है। रितु माहेश्वरी ने कहा, "सबलीज को रफ्तार दी जाए। आम्रपाली बिल्डर से जुड़े प्रोजेक्ट पर कोर्ट रिसीवर से समन्वयक बनाकर पेंडिंग सबलीज को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। जिन बिल्डरों को फ्लैटवार सब लीज करने की अनुमति दी गई है, उनसे समन्वय बनाकर जल्दी काम पूरा करें। इसके लिए बड़ा अभियान चलाया जाए। इसकी जिम्मेदारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष कुमार और विशेष कार्याधिकारी ग्रुप हाउसिंग को सौंपी गई है।