नोएडा से बड़ी खबर : प्राधिकरण ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल सील किया, 50 करोड़ रुपये से जुड़ा है मामला

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | उत्तराखंड पब्लिक स्कूल सील



Noida News : नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सोमवार की दोपहर शहर के सेक्टर-56 में स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है। इससे पहले स्कूल की जमीन का आवंटन रद्द कर दिया गया। इसके अलावा प्राधिकरण ने स्कूल के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किया था। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल मैनेजमेंट ने जमीन आवंटन की एवज में प्राधिकरण को पैसा नहीं चुकाया है। स्कूल पर करीब 50 करोड़ रुपये बकाया हैं।

अभिभावक और छात्र परेशान ना हों : अथॉरिटी
महाप्रबंधक (संस्थागत) आशीष भाटी ने कहा, "उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को नोटिस भेजा गया है। स्कूल को भूमि आवंटन किया गया था। उसकी कीमत अब तक स्कूल प्रबंधन ने नहीं चुकाई है। कई बार नोटिस भेजे गए लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने ना तो बकाया जमा किया और ना ही जवाब दिया है। जिसकी वजह से प्राधिकरण ने स्कूल का भूखंड आवंटन रद्द कर दिया। जिसके बाद सोमवार की दोपहर को प्राधिकरण से स्कूल सील कर दिया है। स्कूल के छात्रों और अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्कूल में पढ़ाई बदस्तूर जारी रहेगी"

काफी स्कूलों को नोटिस जारी हुआ
आपको बता दें कि नोएडा शहर में ऐसे काफी स्कूल है, जिन्होंने बकाया पैसा नोएडा प्राधिकरण को जमा नहीं किया है। इसी वजह से लगातार स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान नोएडा के काफी स्कूलों को नोटिस जारी करके बकाया पैसा वापस लेने के लिए कहा गया, लेकिन कुछ स्कूलों ने तो नोटिस का प्राधिकरण को जवाब तक नहीं दिया। जिसकी वजह से ही उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील किया गया है।

अन्य खबरें