Noida News : नोएडा में लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। कोरोना महामारी के पहले एसी बसों का संचालन होता था, जो साल 2020 में बंद हो गया। अब एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस के 22 रूट्स पर 100 बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी में है।
बसों का संचालन करने वाली कंपनी उठाएगी अपना खर्च
बसों का संचालन करने वाली कंपनी को ही खर्च का वहन भी करना होगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा केवल इंफ्रास्ट्रक्चर और डिपो तैयार करके दिए जाएंगे। आय के स्त्रोत प्राधिकरण को खुद ही खोजने होंगे। जब दोबारा बसों को शुरू करने की तैयारी की गई तो घाटा होने का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी गई।
लोगों को मिलेगी राहत
इलेक्टिक बसों का संचालन शुरू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेसवे के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी इस रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर सिर्फ ऑटो चलते हैं, जिनमें आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऑटो से आने-जाने में समय और पैसे दोनों ज्यादा लगते हैं। इलेक्टिक बसों का संचालन शुरू होने के बाद लोगों के पैसे और समय दोनों बचेगा।
इन रूट्स पर बस चलाने की तैयारी
- बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
- बॉटनिकल गार्डन से संपूर्णम ग्रेनो वेस्ट
- बॉटनिकल गार्डन से न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन
- बॉटनिकल गार्डन से कश्मीरी गेट आईएसबीटी
- बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा स्टेडियम