नोएडा : इस इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब यूस सीएमए का शिक्षण देगा संस्थान

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), नोएडा ने छात्रों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। आईएमएस ने विली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटेंट एवं माइल्स एजुकेशन के साथ मिलकर न्यू सर्टिफ़िकेट एकाउंटेंट (यूएस-सीएमए) और विली सर्टिफाइड बिजनेस एनालिटिक्स (डब्लूसीबीए) की शुरूआत की है। आईएमएस, यूएस-सीएमए और डब्लूसीबीए पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए आईएमएस और माइल्स एजुकेशन के बीच मंगलवार को एमओयू हस्ताक्षर किया जाएगा। इस कोर्स की शुरुआत के बाद छात्रों को विशेष सुविधा मिलेगी। 

इसके बाद आईएमएस के छात्रों के साथ ही गैर-संस्थागत छात्र भी इस व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के जरिए कौशल क्षमता को धार दे सकेंगे। आईएमएस, नोएडा की डीन प्रो डॉ मंजु गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है। अब आईएमएस नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर और मानक के पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। बताते चलें कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस पाठ्यक्रम की काफी डिमांड है। छात्र स्नातक डिग्री के साथ-साथ इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को आकर्षक पैकेज के प्लेसमेंट में मदद मिलेगी। मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।

अन्य खबरें