Tricity Today | सेक्टर-150 में लगे होर्डिंग्स और यूनीपोल
नोएडा प्राधिकरण (Noida Development Authority) ने शहर में अवैध होर्डिंग और यूनिपोल लगाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 13 बिल्डरों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। इनसे करीब 3 करोड़ 19 लाख 89 हजार 600 रुपये जुर्माना लगाया गया है। प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने अवैध होर्डिंग हटाने के संबंध में आदेश जारी किया था। नोएडा अथॉरिटी को अवैध होर्डिंग और यूनिपोल के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं।
इसकी सत्यता परखने प्राधिकरण के उच्चाधिकारी सेक्टर-150 पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि अनेक बिल्डर ने बिना किसी पूर्व अनुमति के मौके पर अवैधानिक रूप से अपने परिसर में यूनीपोल एवं होर्डिंग्स लगा रखे हैं। इन सभी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने सख्त चेतावना देते हुए कहा है कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध यूनीपोल एवं होर्डिंग्स न लगाए जाएं। नहीं तो भविष्य में नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।