Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा और व्यापारियों की गुरुवार को बैठक हुई। लंबे अरसे बाद व्यापार बंधु की मीटिंग का आयोजन सूरजपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी की व्यापारिक संस्थाओं ने इस मीटिंग में भाग लिया। जिलाधिकारी के साथ-साथ जीएसटी, नोएडा अथॉरिटी, ट्रैफिक पुलिस, नापतौल विभाग, बिजली विभाग, बैंक और अन्य विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए l
नोएडा में सरफेस पार्किंग का मुद्दा उठा
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की ओर से जिलाधिकारी के सामने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की समस्याएं रखी गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने सबसे पहले सरफेस पार्किंग के लिए पुलिस विभाग और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को घेरा। कहा कि नोएडा प्राधिकरण नहीं चाहता कि बाज़ारों में रौनक हो। इसलिए इन्होंने सरफेस पार्किंग ख़त्म कर दी है l ग्राहक पहले ही बाज़ारों से नदारद हैं और ऊपर से ट्रैफिक पुलिस बाज़ार में कस्टमर की गाड़ियों का चालान काट देते हैं l इससे खुदरा बाज़ार ख़त्म होता जा रहा है l जिलाधिकारी ने नोएडा अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों को तालमेल बैठने के लिए कहा है। डीएम ने चलान बंद करने और पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सड़क पर पीली पट्टी बनाई जाए, जिसमें गाड़ी खड़ी रहे l
भंगेल फ्लाईओवर का काम बना मुसीबत
बरौला मार्केट से अध्यक्ष शिवा चौहान और महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने बरौला भंगेल फ़्लाईओवर से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया। इन लोगों ने कहा कि इन गड्ढों को भर दीजिए और सड़क बनवा दीजिए l यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा है, व्यापार करना तो बहुत दूर की बात है l
कासना इंडस्ट्रियल एरिया की हालत खराब
व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता ने कहा कि प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा की साइट-4 में व्यवस्था को सुधारें l यहां नालियां रुकी पड़ी हैं। बिजली की व्यवस्था नहीं है। एनक्रोचमेंट हो रहा है और अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया l साइट-4 कासना इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें बहुत खराब हैं। स्ट्रीट लाइट आधे से ज्यादा खराब हैं l नालियां सब रुकी हुई हैं। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है l सीवर लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि, लीज रेंट बराबर पूरा जाता है। इंडस्ट्रियल एरिया की तरह सारी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। रेहड़ी और पटरी वालों के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए ,जिससे गलत लोग फायदा ना उठा सकें और भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना मिले l
दादरी में रेहड़ी वालों ने जीना मुश्किल किया
दादरी से अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों ने जीना मुश्किल कर रखा है। इन लोगों ने हमारी दुकान के सामने रहड़िया लगा रखी हैंl पुलिस विभाग और नोएडा अथॉरिटी से अनुरोध किया कि उन्हें हटवाया जाए और उचित स्थान पर लगवाया जाए l नापतौल विभाग के विषय में व्यापारियों ने कहा कि इसे ऑनलाइन किया जाए, क्योंकि इनके ऑफ़िस में जाना संभव नहीं है।
नोएडा सेक्टर-51 में जाम की समस्या
सौरभ सिंघल ने कहा कि नोएडा सेक्टर-51 में जाम की समस्या तब तक नहीं सुधरेगी, जब तक नोएडा पुलिस और प्रशासन रेड लाइट के पास बने यू-टर्न को बंद नहीं करेगा l यहां हर वक्त लगने वाले जाम ने पूरे बाजार को बर्बाद कर दिया है। हम ना जाने कितनी बार नोएडा अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस से गुजारिश कर चुके हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।
डीएम ने कहा- जल्दी समाधान होगा
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी समस्यओं को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि इन परेशानियों पर जल्द से जल्द कार्य किया जाएगा। अधिकारियों को मौके पर भेजा गया l व्यापार बंधु की बैठक में अधिकारियों के साथ-साथ सचिन गोयल, किशन राजपूत, नरेश गर्ग, शिवा चौहान, अश्विनी गुप्ता और सुरेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।