नोएडा एक्सप्रेसवे : सड़क धंसना होगा बंद, आईआईटी दिल्ली से प्राधिकरण लेगा मदद

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Noida Expressway



Noida : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-96-126 के बीच बन रहे अंडरपास का जायजा लेने एक बार फिर आईआईटी दिल्ली की टीम आएगी। यहां जरूरी चीजें देखने के बाद आईआईटी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर नोएडा प्राधिकरण जरूरी व्यवस्था बनाएगा।

अंडरपास का निर्माण
अंडरपास का काम बॉक्श पुशिंग तकनीक के आधार पर कराया जा रहा है। इसके तहत मशीन पुश करके मिट्टी हटाती है। ऊपरी तरफ सड़क पर ट्रैफिक चलता रहता है। अगर नोएडा की बात करें यहां पर अंडरपास के निर्माण के दौरान सड़क धंस रही है। सड़क धंसने से जाम की समस्या हो रही है। ऐसे में सड़क धंसने से रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने आईआईटी दिल्ली से मदद लेने का निर्णय लिया। इसके तहत आईआईटी को पत्र भेजकर मदद मांगी गई।

23 नवंबर को सिविल विभाग आए थे अधिकारी
इसके बाद 23 नवंबर को सिविल विभाग के हेड के एस राव और प्रोफेसर के एन झा अंडरपास का काम देखने आए। इसके बाद कहा गया कि एक सप्ताह बाद रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी। अब एक महीने से ऊपर हो गया लेकिन रिपोर्ट नहीं दी गई। अब रिपोर्ट देने से पहले टीम के सदस्यों ने एक बार फिर मौके पर आकर जांच करने की बात कही है। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण सलोनिया ने बताया कि इसी सप्ताह टीम एक बार फिर जांच करने आएगी। इसके बाद रिपोर्ट देगी।

अन्य खबरें