NOIDA : ग्रीन बेल्ट को माफियाओं से करवाया मुक्त, 14 दुकानों पर चला बुलडोजर

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | Symbolic Image



Noida News : सेक्टर-62 में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध निर्माण कर बनाई गईं 14 दुकानों पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया। इस दौरान दुकानदारों और अन्य लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और वह हंगामा करते हुए बुलडोजर के सामने भी लेट गए, लेकिन पीला पंजा नहीं रूका। इन दुकानों में कई नामचीन शोरूम भी हैं। सेक्टर-62 में फोर्टिस अस्पताल के पास नवादा गांव के कुछ आबादी के भूखंड हैं। यहां अवैध रूप से मुख्य सड़क की ओर ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण कर दुकानें बना दी गई हैं। यहां पर गुरुवार को प्राधिकरण के सिविल के प्रबंधक उमेश त्यागी ध्वस्तीकरण के लिए टीम को लेकर पहुंचे।

मौके पर तैनात थी पुलिस टीम
इस टीम ने जब वहां पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना प्रारम्भ किया तो मौके पर बड़ी संख्या में दुकानदार, कर्मी और अन्य लोग जमा हो गये और वह प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कुछ लोग बुलडोजर के सामने लेट भी गए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने इन लोगों को वहां से हटा दिया और उसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

लोगों ने प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप
लोगों ने आरोप लगाए मौके पर हंगामा कर रहे लोगों ने प्राधिकरण की टीम पर आरोप भी लगाए है। उनका कहना था कि एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त नहीं किया है और वहां पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि निर्माण सही है, जिसे प्राधिकरण की मंजूरी से ही किया गया।

अन्य खबरें