Noida News : देश में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम और लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट देने में सरकार जुटी हुई है। सार्वजनिक परिवहन सेवा में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए केंद्र पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नोएडा को 100 बसें मिलने वाली हैं। प्रथम चरण में 35 बसें दिवाली के बाद आ जाएंगी। उसके बाद इनके संचालन की तारीख तय कर दी जाएगी। मौजूदा वक्त में शहर के लोग ऑटो, कैब, ई-रिक्शा के भरोसे रहते हैं। पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू होने के बाद नोएडावासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही पॉल्यूशन में भी कमी आएगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि वह इस बात से अवगत हैं कि प्रदेश का इतना महत्वपूर्ण शहर होते हुए भी यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहद अभाव है। इससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। लेकिन, अब इस बात की कोशिश शुरू की गई है कि नोएडावासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। इसके लिए वह खुद अफसरों के साथ प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नोएडा को 100 बसें मिलने वाली हैं। प्रथम चरण में 35 बसें आयेंगी। उसके बाद इनके संचालन की तारीख तय कर दी जाएगी। अब नोएडा के लोगों को अच्छी और सुलभ सेवा के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा।
बसों का रखरखाव और मेंटेनेंस
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल से नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर सहमति बन चुकी है। इसी टर्मिनल पर बसों का रखरखाव और मेंटेनेंस भी किया जाएगा। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों की बैठक हो चुकी है। दूसरी बैठक भी एक सप्ताह के अंदर होगी। अभी तक 12 मार्गों पर ई-बसों के संचालन की रणनीति बन गई है। जिसमें बस सेवा मेट्रो, मुख्य सड़कों, बाजारों, औद्योगिक सेक्टरों और सरकारी कार्यालयों को कवर करेगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा से वंचित
प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर होने के बावजूद नोएडा के लोग अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा से वंचित हैं। शहरवासी पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना होने के कारण अपने वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण सुबह शाम सड़कों पर जाम की समस्या बढ़ रही है। नोएडा अथॉरिटी ने पहले सिटी बस सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। मौजूदा वक्त में शहर के लोग ऑटो, कैब, ई-रिक्शा के भरोसे रहते हैं। पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू होने के बाद नोएडावासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही पॉल्यूशन में भी कमी आएगी।
10 हजार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के लिए सरकार 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों के संचालन किया जाएगा। यह योजना तीन लाख और उससे अधिक की आबादी वाले शहरों में लागू की जाएगी। इसमें उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस नहीं है।