Noida News : नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें नोएडा ट्रक टेंपो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपत यादव ने गंभीर चिंताएं व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में राजस्थान और हरियाणा से आने वाली ओवरलोड गाड़ियां, जो 100 टन तक वजन ढो रही हैं, नोएडा के ट्रांसपोर्टरों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही हैं।
समस्या का समाधान नहीं हुआ : रामपत यादव
रामपत यादव ने कहा कि नोएडा की गाड़ियां केवल 42 टन तक ही पंजीकृत हैं, जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो 25 अगस्त को नोएडा के सभी ट्रांसपोर्टर चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ये ओवरलोड गाड़ियां यातायात पुलिस और ARTO कर्मचारियों की मिलीभगत से नोएडा में प्रवेश कर रही हैं।
24 घंटे नाकाबंदी करके की जाए चेकिंग
रामपत यादव के अनुसार, प्रत्येक गाड़ी से ARTO विभाग 9 हजार रुपये और यातायात पुलिस 2 हजार रुपये वसूल रही है। रोजाना लगभग 700-800 ऐसी गाड़ियां में आती-जाती हैं, जिससे करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन हो रहा है। यादव ने मांग की कि डीएनडी, कालिंदी कुंज, सिरसा कट, जेवर, यमुना एक्सप्रेसवे, बिसरख और लाल कुंआ पर 24 घंटे नाकाबंदी करके चेकिंग की जाए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग भी की।