खुशखबरी : नोएडा में बसने की हसरत पूरी करें, शहर के 18 सेक्टरों में आवासीय भूखंड योजना आई, कब और कैसे करें आवेदन, पूरी जानकारी

नोएडा | 3 साल पहले | Harish Rai

Tricity Today | Noida Gate



नोएडा शहर में आशियाना बसाने की हसरत रखने वाले लोगों के लिए बड़ा मौका आया है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहर के 18 आवासीय सेक्टरों में भूखंड योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत 21 जनवरी से आवेदन किए जा सकते हैं। बड़ी बात यह है कि योजना के तहत 341 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन ई-टेंडर के जरिए होगा। ऑनलाइन ही आवेदन करने होंगे। प्राधिकरण ने ऑक्शन की तारीख और पूरी जानकारी आज जारी कर दी है।

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण ने इस साल की पहली आवासीय भूखंड योजना घोषित की है। 21 जनवरी से इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना के तहत 341 लेफ्ट ओवर रेजिडेंशियल प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा। लोगों को आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। इसके बाद भूखंडों का ऑक्शन भी ऑनलाइन ही होगा। 21 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से 12 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। धरोहर राशि भी ऑनलाइन इसी दौरान जमा की जाएगी। धरोहर राशि जमा करने के बाद 16 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक जरूरी दस्तावेज अपलोड करने का मौका मिलेगा। 

विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि आवेदनों की स्क्रूटनी करने के बाद सफल आवेदकों की सूची 28 फरवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टेंडर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। सफल निविदाकारों के मध्य भूखंडों का ऑक्शन 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को ऑनलाइन कराया जाएगा। ऑनलाइन ऑक्शन में उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों को 15 मार्च तक आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

शहर के इन सेक्टरों में नीलाम किए जाएंगे प्लॉट
  1. सेक्टर-31 
  2. सेक्टर-39 
  3. सेक्टर-41 
  4. सेक्टर-43 
  5. सेक्टर-44 
  6. सेक्टर-46 
  7. सेक्टर-47  
  8. सेक्टर-49 
  9. सेक्टर-51  
  10. सेक्टर-52  
  11. सेक्टर-53  
  12. सेक्टर-70  
  13. सेक्टर-72 
  14. सेक्टर-92 
  15. सेक्टर-99 
  16. सेक्टर-105 
  17. सेक्टर-108 
  18. सेक्टर-122

अन्य खबरें