नोएडा वालों के लिए यह खबर अच्छी नहीं : दिल्ली से शराब लाने वालों सुधर जाओ, वर्ना पड़ोसी बताएगा कहां से पूरा हो रहा है शौक

नोएडा | 4 महीना पहले | Aakriti Singh

Tricity Today | Symbolic Photo



Noida News : शहर में इस समय जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में शराब का शौक रखने वालों का यह खबर थोड़ा निराश कर सकती है। अगर आप भी नोएडा में रहते हैं और दिल्ली या हरियाणा के शहरों से शराब खरीदकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शहर वासियों से ऐसे लोगों की जानकारी मांगी है जो दिल्ली या हरियाणा के शहरों से शराब खरीद कर लाते हैं।

सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त 
पड़ोसी राज्य दिल्ली और गुरुग्राम में सस्ती शरब होने की वजह से ज्यादातर लोग वहीं से शराब खरीदकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों ने यह अपील आबकारी नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और शराब की बिक्री से अपनी कमाई बढ़ाने के लिए की है। जिला प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

मात्र एक खुली बोतल लाने की इजाजत
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में राज्य के बाहर (हरियाणा, दिल्ली या किसी अन्य राज्य) से शराब लाना या पीना दंडनीय अपराध है। इस कृत्य के लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा सकता है तथा धारा 72 के तहत अवैध शराब लाने और ले जाने वाले व्यक्ति का वाहन भी जब्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्य से शराब की केवल एक बोतल ही लाने की इजाजत है। हालांकि, वह बोतल भी खुली हुई होनी चाहिए। सुबोध कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि इस नियम के उल्लंघन पर कम से कम 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

जिल को मिला रिकॉर्ड राजस्व
आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले ने पिछले छह महीनों (जुलाई से दिसंबर 2023 तक) में शराब की बिक्री से ₹892 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया, जो 2022 में इसी अवधि की तुलना में 15.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जब राजस्व ₹772 करोड़ था। गौतमबुद्ध नगर जिले ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2,324.78 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है। दिसंबर 2023 तक, इस लक्ष्य का 84 प्रतिशत हासिल करते हुए पहले ही ₹1,342.87 करोड़ का संग्रह कर लिया है।

जनपद में खपत पर एक नजर
शराब की खपत के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई से दिसंबर 2023 तक, जिले में 75,38,735 बोतल विदेशी शराब, 2,74,99,400 कैन बीयर और 1,11,35,996 लीटर देशी शराब की बिक्री हुई। ये आंकड़े 2022 में समान महीनों की तुलना में वृद्धि दर्शाते हैं, जिसमें विदेशी शराब की बिक्री में 7,15,723 बोतलें, बीयर में 67,54,497 कैन और घरेलू शराब में 11,18,611 लीटर की वृद्धि हुई है। 2022 की इसी अवधि में, जिले के निवासियों ने 2,07,44,903 कैन बीयर, 68,23,012 बोतल विदेशी शराब और 1,00,17,385 लीटर देशी शराब का सेवन किया था।

अन्य खबरें