Noida News : नोएडा के समाजसेवी रंजन तोमर ने रुसी समाचार चैनल 'रशिया टुडे' को प्रसारणकर्ता द्वारा बंद करने पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत की है। रंजन तोमर का कहना है कि इस समय विश्व एक बेहद खतनाक युद्ध को झेल रहा है। ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध सम्बन्धी जानकारी एवं उसके पीछे की विचारधारा दोनों तरफ से भारतीयों तक पहुंचनी चाहिए। जहां एक तरफ यूक्रेन समर्थित देशों के चैनल यूरोप और अमेरिका आदि से चलने वाले चैनल प्रसारित किए जा रहे हैं। वहीं, रूस के लोगों के लिए वहां की सरकार इस बारे में क्या सोचती है। यह जानने का एक अहम जरिया वहां का अंग्रेजी भाषी समाचार चैनल रशिया टुडे टाटा स्काई (अब टाटा प्ले) युद्ध शुरू होने के बाद अपरिहार्य कारणों से बंद कर दिया गया है।
टाटा स्काई ने दिया जवाब
रंजन तोमर ने जब इसकी शिकायत मंत्रालय को ही तो उसके जवाब में टाटा स्काई (अब टाटा प्ले ) कंपनी ने कहा है की तकनीकी कमियों के कारण प्रसारण करता द्वारा यह चैनल बंद है और शिकायत के बाद जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। शुरू होने पर रंजन तोमर को सूचित भी किया जाएगा।
आखिर क्यों जरूरी है इस चैनल का प्रसारण
रंजन तोमर ने कहा, "यह बेहद आवश्यक है कि भारतीय जनता को दोनों पक्षों की विचारधारा, उनके नेताओं और आम जनता की बात पता होनी चाहिए। ऐसे में जरूरत पड़ने पर मंत्रालय जल्द से जल्द इसमें हस्तक्षेप करे और चैनल को शुरू करवाए। जिससे देश की इस युद्ध में तठस्थ को उचित जानकारी मिलती रहे, जिससे वह संतुलित निर्णय लेता रहे।