Tricity Today | फर्जी पुलिसकर्मी बन होटल कर्मियों पर रौब गांठने वाला गिरफ्तार
Noida : कुछ दिन पहले पुलिस की वर्दी पहने एक युवक का होटल कर्मियों से अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार को फर्जी पुलिस वाला बनकर होटल कर्मियों पर रोब गांठने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, बैज और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद हुई है।
सेक्टर-45 स्थित एक होटल में कुछ दिन पहले एक युवक पुलिस की वर्दी में पहुंचा और मुफ्त में खाना खाने लगा। इस दौरान होटल कर्मियों ने विरोध किया तो युवक ने होटल कर्मियों के साथ अभद्रता की और खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात बताया था। इस दौरान किसी ने फर्जी पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में नोएडा पुलिस से आरोपी युवक की जांच करने की भी मांग की गई थी।
इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार को छलेरा गांव से सौंदर्य उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से गजवार, जालौन का रहने वाला है। वह नोएडा में एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर है और वर्तमान में सेक्टर 56 स्थित एक स्कूल में ड्यूटी कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने पुलिस की वर्दी, बेल्ट, टोपी, उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की है। पुलिस बरामद बाइक की जानकारी करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।