Tricity Today | नाले में गिरी 4 साल की मासूम को बचाया
Noida News : पुलिस-प्रशासन को लेकर हर किसी का अपना अलग विचार होता है। किसी भी प्रस्तिथि में पुलिस को याद किया जाता है। वहीं, पुलिस हर वक्त लोगों की सेवा में रहती है। इसी बीच नोएडा फेस-2 थाना पुलिस (Noida Phase-2 Police Station) ने चार साल की मासूम की जान बचाई है। चार साल की मासूम कई घंटों से नाले में पड़ी थी। सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर-110 चौकी इंचार्ज प्रीति पवार पुलिस ने बच्ची को रेस्क्यू करने उसे नेहला कर कपड़े दिलवाए है। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम 7:15 बजे राजा शर्मा नाम के व्यक्ति ने सेक्टर-110 पर आकर सूचना दी कि एक बच्ची नाले में गिर गई हैं। सूचना पर चौकी इंचार्ज प्रीति पवार द्वारा उसे बच्ची को राजा शर्मा की मदद से नाले से निकलवा कर चौकी पर लाया गया। बच्ची ठंड से कांप रही थी। वहीं, बच्ची कीचड़ में सनी थी। जिसके गंदे कपड़े उतार कर गर्म पानी से नहलाकर दूसरे कपड़े खरीद कर पहनाये गए। उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर उसके माता-पिता चौकी पर आए।
— Tricity Today (@tricitytoday) February 29, 2024आज है मासूम का बर्थडे
बच्ची को पाकर परिजन बहुत खुश हुए। पिता मिथिलेश और मां कविता सुदामा पुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वह एक बाजार में झूला लगते हैं। मां ने बताया कि पिछले कई घंटे से वह गायब थी, ढूंढने पर नहीं मिली। बच्ची का आज जन्मदिन है। अपनी बच्ची को पाने के बाद फेस-2 पुलिस का आभार जताते हुए परिजनों ने इच्छा जताई है कि वह अपनी बच्ची का जन्मदिन केक काटकर चौकी पर ही मनाएंगे।