Powering Digital India : नोएडा सैमसंग ने की बड़ी घोषणा, काम करने वाले हजारों लोगों को मिलेंगी यह खास सुविधाएं

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | किया उद्धघाटन



Noida News : भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। सैमसंग नोएडा के आरएंडडी इंस्टीट्यूट (एसआरआई-एन) एक नए अत्याधुनिक कार्यालय में स्थानांतरित हो गया है। कंपनी का यह नया कार्यालय आईजीबीडी एलईईडी प्लेटिनम रेटेड कैम्पस में स्थित है। नया ऑफिस कैम्पस नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कैंडोर टेकस्पेस बिल्डिंग की 10 मंजिलों में 377,118 वर्ग फुट जगह में फैला हुआ है। 

इन लिया बनाया गया यह नया कार्यस्थल 
बिल्डिंग का डिजाइन इंडिया गेट से प्रेरित है। एसआरआई-एन का यह नया कार्यालय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाले नए इनोवेशन और नए जमाने के समाधान पेश करने के लिए तैयार किया गया है। यह नया कार्यस्थल अपने प्रभावशाली इनोवेशन के साथ युवा भारत की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के सैमसंग के दृष्टिकोण #पावरिंगडिजिटलइंडिया (#PoweringDigitalIndia) के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और भी मजबूती प्रदान करता है।

नया कार्यस्थल पर होगी ये सुविधाएं
नया ऑफिस कैम्पस कैंडोर टेकस्पेस बिल्डिंग में 10 मंजिलों में फैला हुआ है। यह कार्यस्थल हॉट डेस्किंग कॉन्सेप्ट के अनुरूप है। यह लोगों को बैठने के लिए मनचाही जगह चुनने और बेहतर तरीके से मेलजोल की सुविधा प्रदान करता है। इस कैम्पस में एक सोशल हब, मल्टी-फोर्मेट एक्सपीरिएंशियल कैफेटेरिया, ट्रेनिंग हब, क्रेच, जिम्नेजियम, वेलनेस सेंटर, डेकेयर, बैंक और एटीएम, कैफे और रेस्टोरेंट भी हैं।

नई पीढ़ी के लिए सही वातावरण और अवसर प्रदान करेगा
नोएडा सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री के वाई रू ने कहा, "हम सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा के लिए नए स्थान की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। नया कार्यालय एक सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त कार्यस्थल बनाने का एक प्रयास है जो प्रत्येक व्यक्ति को नया करने और नया निर्मित करने के लिए प्रेरित करता है। व्यक्ति, उत्कृष्टता और सह-समृद्धि के हमारे मूल सिद्धान्त को ध्यान में रखते हुए, नया कार्यालय नई पीढ़ी के उत्पादों और समाधानों प्रस्तुत करने के लिए एक सही वातावरण और अवसर प्रदान करेगा।”

अन्य खबरें