Noida Breaking : श्रीकांत त्यागी मामले में थाना फेज टू के एसएचओ सुजीत उपाध्याय सस्पेंड, ओमेक्स ग्रैंड में हुआ बवाल बना वजह

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा की ओमेक्स कैंट हाउसिंग सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मामले में फेज टू के एसएचओ सुजीत उपाध्याय सस्पेंड कर दिए गए हैं। रविवार की देर रात ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में 15-20 युवक घुस गए थे। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। दरअसल, इसे ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी और पीड़ित महिला की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

पुलिस आयुक्त के आदेश हुआ एक्शन, परमहंस तिवारी नए एसएचओ
ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में रविवार की देर रात हुए हंगामे के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राजेश एस, सांसद डॉ.महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह पहुंचे थे। सांसद ने सुरक्षा में भारी चूक बताई और गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर निशाना साधा था। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने एसएचओ फेस टू पर एक्शन का आदेश दिया। डीसीपी सेंट्रल ने एसएचओ सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह परमहंस तिवारी को थाना फेज टू का नया एसएचओ बनाकर भेजा गया है।

श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर लगेगी, महिला को मिली सुरक्षा
नोएडा की ओमैक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी में महिला से अभद्रता और मारपीट करने वाले श्रीकांत त्यागी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने कहा, "श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। पीड़ित महिला के परिवार को सुरक्षा दे दी गई है।" आपको बता दें कि रविवार की देर रात पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह पीड़ित महिला से मिलने उसके घर पहुंचे थे।

अन्य खबरें