नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी : दो सालों में 20,000 लोगों को घर देगा सुपरटेक बिल्डर, सिंगापुर की यह कंपनी करेगी मदद

नोएडा | 1 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Noida Supertech Builder



Noida News : सिंगापुर की एक कंपनी की वजह से सुपरटेक से प्रभावित 20,000 लोगों को आगामी 2 सालों के भीतर अपने सपनों का घर मिलेगा। दरअसल, सिंगापुर की ओकट्री कंपनी सुपरटेक के साथ निवेश कर रही है। जिसकी वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 16 परियोजनाओं के काम में तेजी आएगी।

16 परियोजनाओं में 27,476 फ्लैट्स
दरअसल, पूरे जिले में सुपरटेक की 16 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें करीब 27,476 फ्लैट्स हैं। घर खरीदार काफी समय से परेशान है। अब सिंगापुर की ओकट्री कंपनी ने सुपरटेक के साथ निवेश किया है। ऐसे में अब घर खरीदारों का सपना बहुत ही जल्द पूरा हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि आगामी 2 सालों के भीतर जिले के 20 हजार घर खरीदारों को अपने फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा। सबसे पहले उन लोगों को फ्लैट पर कब्जा मिलेगा। जिन्होंने इन परियोजनाओं के लिए घर की बुकिंग कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट
इस मामले में सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा का कहना है कि इसकी पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी। जिसमें यह लिखा जाएगा कि कितने दिनों में कितने घर खरीदारों को फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा। यह पूरी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की जाएगी। उनका कहना है कि इससे हजारों घर खरीदारों का सपना पूरा होगा।

सुपरटेक बिल्डर को मिला 1,600 करोड़ रुपए का फंड
मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर की कंपनी सुपरटेक बिल्डर को करीब 1,600 करोड़ रुपए का फंड देगी। जिसकी वजह से ही फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि आगामी 2 से 3 साल के भीतर 20000 फ्लैट्स को निवासियों के हवाले कर दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि सुपरटेक बिल्डर के द्वारा प्राधिकरण और बैंकों पर बकाया पैसा भी दिया जाएगा। फिलहाल सबसे बड़ा मुद्दा लोगों को घर देने का है। सुपरटेक बिल्डर ने साफ तौर पर कह दिया है कि सबसे पहले उन लोगों को घर जाएगा, जिन्होंने बुकिंग का पैसा दे दिया है।

इन परियोजनाओं में मिलेंगे घर

प्रोजेक्ट

घर

अपकंट्री

4,842

हिल टाउन

3,509

स्पोर्ट्स विलेज

3,416

इको विलेज-1

2,913

इको विलेज-3

2,830

नोर्थ आई

2,393

रोमानो

1,862

मेरठ स्पोर्टस सिटी

1,256

ग्रीन विलेज

1,123

जार

830

रिवर क्राइस्ट

764

केपटाउन

589

दून स्कवायर

489

केपटाउन (नॉन फंडिड)

448

मिकासा

120

इको सिटी

92



सुपरटेक बिल्डर को मिला 1,600 करोड़ रुपए का फंड
मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर की कंपनी सुपरटेक बिल्डर को करीब 1,600 करोड़ रुपए का फंड देगी। जिसकी वजह से ही फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि आगामी 2 से 3 साल के भीतर 20000 फ्लैट्स को निवासियों के हवाले कर दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि सुपरटेक बिल्डर के द्वारा प्राधिकरण और बैंकों पर बकाया पैसा भी दिया जाएगा। फिलहाल सबसे बड़ा मुद्दा लोगों को घर देने का है। सुपरटेक बिल्डर ने साफ तौर पर कह दिया है कि सबसे पहले उन लोगों को घर जाएगा, जिन्होंने बुकिंग का पैसा दे दिया है।

अन्य खबरें