BIG BREAKING: सेक्टर-37 से कासना तक हजारों पुलिसकर्मी तैनात, हर एक वाहन पर पैनी नजर, जाने क्यों

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो



शनिवार की सुबह से ही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-37 से लेकर कासना तक सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। तीन कृषि कानून को लेकर पूरे प्रदेश में आज किसानों ने रोड जाम का ऐलान किया है। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है।

नोएडा के सेक्टर-37 से लेकर कासना चौराहे और गोल चक्कर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एक ही स्थान पर 3 से लेकर 8 तक पुलिसकर्मी तैनात हैं। वही परी चौक पर करीब एक दर्जन पुलिस तैनात की गई हैं। सूरजपुर गोल चक्कर पर भी एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद है।

इसी तरह हर एक गोल चक्कर और चौराहे पर पुलिस तैनात होकर हरि गतिविधियों पर नजर रख रही है। किसी भी संदिग्ध वाहन को देखकर पुलिस उसको रोक कर चेकिंग कर रही है। जिन वाहनों के आगे किसानों का झंडा लगा हुआ है। उस वाहन को रोककर भी जांच की जा रही है।

अन्य खबरें