Noida News : नोएडा शहर के बीच 81 गांव हैं। इन्हीं गांवों की जमीन पर पूरा शहर खड़ा है। इन गांवों के लोगों का कहना है, "हम नर्क में जीवन जी रहे हैं। अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी से लेकर तमाम अफसरों से शिकायत की, ट्वीटर पर मामला उठाया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। चौड़ा सादातपुर की एक कामकाजी युवती ने ट्वीटर पर प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की खिंचाई की है। उन्होंने लिखा, "आपके हर ट्वीट में आप ही की फोटो देखकर हंसी भी आती है इंदु प्रकाश जी। थिएटर ज्वॉइन कर लीजिए। मैं इतने दिन से आपसे और रितु महेश्वरी जी से नोएडा सेक्टर-22 राधा पब्किल स्कूल के पास गौशाला के रूप में फैले गंद और गोरखधंधे पर एक्शन की रिक्वेस्ट कर रही हूं। पर हुआ कुछ नहीं।"
चार दिन बाद ओएसडी ने युवती को जवाब दिया
चौड़ा सादातपुर की युवती सविता शर्मा ट्वीटर पर प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश ने चार दिन बाद बुधवार की शाम जवाब दिया है। जब इस ट्वीट पर शहर के तमाम लोगों ने कमेंट किए तो अथॉरिटी अफसर को जवाब देना पड़ा। सविता शर्मा ने ओएसडी को लिखा था, "आपके हर ट्वीट में आप ही की फोटो देखकर हंसी भी आती है। थिएटर ज्वॉइन कर लीजिए।" अब ओएसडी ने जवाब दिया है, "जल्दी ही होगा इस समस्या का समाधान। आज से प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, खाली कराकर गेट लगाने का निर्देश दिया है।" ओएसडी ने मौके का एक फोटो भी पोस्ट किया है।
गांव चौड़ा सादातपुर सेक्टर-22 के निवासी गोपाल गौड़ ने भी यहां पसरी गंदगी पर अथॉरिटी से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, "नोएडा में प्रतिदिन ऐसी ही सुबह होती है। मैं नोएडा अथॉरिटी एवं संबंधित अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ, क्या इस तरह के स्वच्छ नोएडा की कामना करते हैं हम?" गोपाल गौड़ ने इस ट्वीट में गंदगी पर विचरण करती गायों का फोटो पोस्ट किया है। आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा अथॉरिटी पिछले दो वर्षों से युद्ध स्तर पर काम कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम आए हैं, लेकिन ग्रामीण खुद को इस अभियान से अलग-थलग मानते हैं।
चौड़ा सादतपुर गाँव सेक्टर 22 नोएडा में प्रतिदिन ऐसी ही सुबह होती है में नोएडा अथॉरिटी एवं संबंधित अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ क्या इस तरह के स्वछ नोएडा की कामना करते हैंहम@noida_authority @CeoNoida @noidadevauth @Dkumarchandel @PankajSinghBJP @myogiadityanath @dr_maheshsharma pic.twitter.com/CkhqW2ts3H
— GOPAL GAUR (@ONLYGOPALGAUR) July 14, 2022
सालारपुर गांव में कीचड़ का सैलाब
गौतमबुद्ध नगर अभिभावक संघ के नंदन राणा ने 'ट्राईसिटी टुडे' को अपने सलारपुर गांव के फोटो और वीडियो भेजे हैं। जिनमें गांव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ से बुरा हाल नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से नोएडा अथॉरिटी को निवेदन करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। आज थोड़ी सी बारिश में इस सड़क से होकर बच्चों का स्कूल आने-जाने में क्या हाल हो रहा है, यह आप सब देख रहे होंगे। स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता यह नोएडा का सलारपुर-दादरी मुख्य रोड है। उन्होंने आगे बताया कि एक जुलाई को भी रितु मैडम से मिले थे। उन्होंने संबंधित विभाग को समस्या का समाधान करने के लिए फोन पर बात की थी, पर कुछ नहीं हुआ।
सलारपुर खादर की कोई सुनवाई नहीं
ग्राम सलारपुर खादर के निवासी सुरेंद्र सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि गांव और सेक्टर-81 के इस पुल का टेंडर एक साल पहले हो चुका है। अब यहां से भीड़ निकलती है। लोगों पैदल निकलने में कई घंटे लगते हैं। कृपया करके जल्द से जल्द इस पर निर्माण कार्य चालू कराने का कष्ट करें। स्थानीय थाना सेक्टर-39 पुलिस से यहां लगे अवैध बाजार को हटाने का कष्ट करें।" सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पुल के पास नाले की गंदगी फैली हुई है। जिससे पूरे गांव का बुरा हाल है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
आदरणीय विधायक जी @PankajSinghBJP ग्राम सलारपुर खादर सेक्टर 81 इस पुल का टेंडर एक साल पहले हो चूका है अब यहाँ निकलने मे कई घंटे लगते है कृपया करके जल्द से जल्द इस पर निर्माण कार्य चालू कराने का कष्ट करें !
और स्थानीय पुलिस सेक्टर 39 से यहाँ लगे अवैध बाजार को हटाने का कस्ट करे! pic.twitter.com/USrfC9cJXh
— ꜱᴜʀᴇɴᴅᴇʀ ᴋᴜᴍᴀʀ 🦅 (@surenderb7100) July 20, 2022