Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में तैनात ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के कारण करीब 12 करोड़ का नुकसान हो चुका है। पिछले एक साल से अधिक समय से पार्किंग ठेके का काम ठंडे बस्ते में है। अब इसकी फाइल दोबारा से निकली गई है। इस महीने प्राधिकरण करीब तीन दर्जन और स्थानों पर पार्किंग शुल्क लेने की तैयारी में जुट गया है। इन जगह पार्किंग शुल्क लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि शहर में सार्वजनिक स्थल, मॉल और बाजार के बाहर करीब 58 जगहों पर सरफेस पार्किंग 1 दिसंबर 2022 से मुफ्त चल रही थी।
चल रही टेंडर प्रक्रिया
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस साल जनवरी महीने में क्लस्टर-1 और 8 के अंतर्गत कंपनी चिन्हित कर ली गई है। इसके अंतर्गत 27 और 29 जनवरी से इन क्लस्टर में पार्किंग शुल्क लिए जाने की शुरूआत हो गई है। जिसमें नोएडा की 7x सोसाइटी भी शामिल है। अब क्लस्टर-2, 3 और 5 और 7 एरिया में पार्किंग फीस लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इनमें से क्लस्टर नंबर-3 के लिए जल्द टेंडर खुलने वाला है, बाकी क्लस्टर के लिए अगले 2 सप्ताह में टेंडर खुल जाएगा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इसी महीने इन तीनों क्लस्टर के अंर्तगत पार्किंग की शुरूआत कर दी जाएगी।
इन जगहों पर पार्किंग फीस लगना शुरू
क्लस्टर-1 में नोएडा के सेक्टर-1 से 11 के अलावा सेक्टर-12, 15, 16, 16ए, 19, 25, 27, 29, 30, 32, 51, 42, 43, 45, 46, 50, 51, 61, 104 और डीएससी रोड का हिस्सा शामिल है। उन्होंने बताया कि क्लस्टर-8 में सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 94 और 120 शामिल हैं।
करोड़ रुपए का बकाया
तीन कंपनियां शहर में पार्किंग का संचालन कर रही हैं, लेकिन इन कंपनियों पर नवंबर 2023 तक 20 करोड़ रुपए बकाया है। पैसा नहीं देने की वजह से टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के अलावा कोर्ट में मामले का चला जाना भी रहा। प्राधिकरण की तरफ से टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के बाद एक-दो लोग कोर्ट चले गए थे। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी अपना पैसा वसूल नहीं पा रहे हैं। जिसका हर्जाना नोएडा प्राधिकरण के राजस्व विभाग को चुकाना पड़ रहा है।