World Nursing Day : नोएडा में पेशेंट्स की सेवा के लिए नर्सिंग स्टाफ ने ली शपथ, डायरेक्टर बोले- आपके काम पर गर्व है

नोएडा | 1 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | नोएडा में पेशेंट्स की सेवा के लिए नर्सिंग स्टाफ ने ली शपथ



Noida : नोएडा सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में इंटरनेशनल नर्सिंग डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसमें बच्चों और नर्सेज ने प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज शाह मौजूद रहे।

समर्पण और चुनौतियों से भरा पेशा : डायरेक्टर
नवनियुक्त डायरेक्टर एके सिंह ने कहा कि सेवा, समर्पण और चुनौतियों से भरा पेशा नर्सिंग का है। आज वह चुनौतियां और बढ़ गई हैं। नर्सेज को काम करने के साथ ही अपडेट भी रहने की भी जरूरत है क्योंकि हेल्थ के क्षेत्र में तेजी से चीजें बदल रही हैं। अगर हमें इस पेशे में आगे रहना है तो अपडेट रहना जरूरी है। डॉक्टर धीरज शाह ने कहा कि नर्सिंग सेवा का दूसरा नाम है। इस प्रोफेशन में आने वाले लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हें दूर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं लेकिन आपका काम ही आपकी पहचान है।

यह डॉक्टर रहे उपस्थित
नर्सिंग डे पर सीएनओ डॉ. नीता राधाकृष्णन, डीन डॉ.डीके सिंह, एमएस डॉ.आकाश राज, नर्सिंग यूनियन की अध्यक्ष अलका गौतम, नर्सिंग स्टाफ श्वेता राय, राहुल, उपासना, अशोक, नरेश, भारती और कमलेश मौजूद रहे।

अन्य खबरें