नोएडा से बड़ी खबर : जेपी इंफ्राटेक के तीन प्रोजेक्ट के 710 फ्लैट की ओसी जारी, दिवाली से पहले घरों में दिये जलाएंगे बायर्स  

नोएडा | 2 महीना पहले | Lokesh Chauhan

Google Image | Symbolic Image



Noida News : जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) के नोएडा के प्रोजेक्ट में फंसे बायर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। नोएडा अथॉरिटी ने जेपी इंफ्राटेक को टेकओवर करने वाली कंपनी सुरक्षा रियल्टर्स को 710 फ्लैटों की ओसी (ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट) जारी कर दिए हैं। इन बायर्स को सुरक्षा अगले 2-3 दिन में पजेशन लेटर का ऑफर बायर्स को देगी। उम्मीद की जा रही है कि इस दिवाली ये बायर्स अपने घरों में दिये जलाकर वास्तविक रूप में दीपावली मनाएंगे। 

1058 फ्लैट की ओसी के लिए किया गया है आवेदन 
710 फ्लैट की ओसी मिलने के साथ ही सुरक्षा कंपनी की तरफ से नोएडा अथॉरिटी में 1058 और फ्लैट की ओसी लेने के लिए आवेदन किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ स्थलीय निरीक्षण के बाद ओसी जारी की दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले 20-25 दिन में प्रोसेस पूरा कर प्राधिकरण की तरफ से आवेदन किए गए 1058 फ्लैट की ओसी भी जारी कर दी जाएगी। इसके चलते दिवाली से पहले जेपी इंफ्राटेक के करीब 1800 बायर्स को अपना घर मिल जाएगा। 

सुरक्षा के टेकओवर के बाद जागी थी उम्मीद 
जेपी इंफ्राटेक के प्रोजेक्टों में 2014 से काम बंद हो गया था। 2017 से इसकी दिवालिया प्रक्रिया में चल रही थी। इस दौरान आईआरपी (इंट्रिम रिजॉल्युशन प्रोफेशनल) की निगरानी में जेपी इंफ्राटेक के प्रॉजेक्टों में काम हुआ है। पिछले दिनों सुरक्षा कंपनी ने जेपी इंफ्राटेक को टेकओवर कर लिया है। इसके बाद ऐसे फ्लैट चिह्नित किए गए, जिनमें कम काम बचा था और इनकी ओवी के लिए आवेदन किया जा सकता था। ऐसे 710 फ्लैट की ओसी लेने के लिए नोएडा प्राधिकरण में आवेदन किया गया था। इन फ्लैटों में फिनिशिंग का भी काम सुरक्षा ने शुरू कराया था, जो अब पूरा हो चुका है। 

इन तीन प्रोजेक्ट के फ्लैट को मिली ओसी 
जिन 710 फ्लैटों के लिए नोएडा की तरफ से ओसी जारी की गई है, वे फ्लैट जेपी कॉसमॉस, जेपी किग्सटन पार्क अपार्टमेंट और जेपी किंग्सटन बुलेवर्ड प्रोजेक्ट के हैं। इन फ्लैट की ओसी लेने के साथ निर्माण कार्य कर रही सुरक्षा कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण में जेपी किंग्सटन पार्क अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में 226 फ्लैट और जेपी कॉसमाॅस के 832 फ्लैट की ओसी के लिए आवेदन किया गया है। उम्मीद जा रही है कि इस माह के अंत तक इन फ्लैट की ओसी नोएडा की तरफ से जारी कर दी जाएगी।

अन्य खबरें