Tricity Today | प्राधिकरण के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी किसान
Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के खिलाफ 1 सितंबर से प्रदर्शन कर रहे किसान आज अथॉरिटी कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि अफसरों के आश्वासन के बाद किसान वापस हरौला बारात लेकर लौट गए हैं। अब शनिवार, 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे किसानों के प्रतिनिधियों और प्राधिकरण के अफसरों के बीच बातचीत होगी। उसके बाद मसले सुलझाए जाएंगे। कुछ मुद्दों को प्राधिकरण ने शासन स्तर से हल कराने के लिए पहल की है।
दरअसल नोएडा के 81 गांवों के हजारों किसान 51 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक किसानों के प्रतिनिधि और प्राधिकरण के अफसरों के बीच 10 राउंड से ज्यादा की बातचीत हो चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान आज फिर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अथॉरिटी के मेन गेट पर लगा ताला तोड़ दिया था।
सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। प्राधिकरण के अफसरों ने किसान नेताओं से बात की। यह तय हुआ कि 23 अक्टूबर, शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधियों और प्राधिकरण के अफसरों के बीच बातचीत होगी। जिसमें सभी मुद्दों पर सहमति बनाई जाएगी। 2 दिन पहले भी भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की अगुवाई में हजारों किसान प्राधिकरण पहुंचे थे।
देर रात तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ के साथ उनकी बैठक हुई। मगर सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई थी। नोएडा प्राधिकरण ने कुछ मुद्दों को हल कराने के लिए शासन से मंजूरी मांगी है। उम्मीद है कल तक मंजूरी आने के बाद शनिवार को इस लंबे वक्त से जारी गतिरोध को समाप्त करने में कामयाबी मिलेगी।