नोएडा से बड़ी खबर : डेढ़ दर्जन RWAs ने फोनरवा के खिलाफ खोला मोर्चा, आमसभा का किया बहिष्कार

नोएडा | 1 साल पहले | Subodh Kumar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : नोएडा के लगभग डेढ़ दर्जन RWAs ने फोनरवा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने फोनरवा की वार्षिक आमसभा को असंवैधानिक करार दिया और उसके बहिष्कार का फैसला किया है। आरडब्ल्यूए सेक्टर 27 के अध्यक्ष और फोनरवा अध्यक्ष के प्रत्याशी राजीव गर्ग ने बताया कि फोनरवा में व्याप्त अनियमितताओं के बाबत 16 सितंबर और 16 अक्टूबर को डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय एवं फोनरवा कार्यालय में शिकायती पत्र दिए गए हैं। उन्होंने फोनरवा चुनाव को डिप्टी रजिस्ट्रार  देखरेख में कराने की मांग की है। 

क्या है पूरा मामला
राजीव गर्ग समेत लगभग डेढ़ दर्जन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने कहा कि निवर्तमान फोनरवा महासचिव ने 22 अक्टूबर यानि आज बुलाई गई वार्षिक आमसभा को असंवैधानिक मानते हुए अधिसंख्य RWAs ने इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। निवर्तमान फोनरवा अध्यक्ष एवं महासचिव ने असंवैधानिक तरीकों का प्रयोग करते हुए न केवल तानाशाही पूर्ण और अवैध रूप से अपना कार्यकाल बढ़ाया, अपितु अपने समर्थन को मजबूती देने के लिए मनमाने तरीके से कई RWAs को फोनरवा कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद सदस्य बनाया है। इतना ही नहीं, कई अन्य RWAs को लंबे समय से लगातार आवेदन करने के बाद भी फोनरवा की सदस्यता नहीं दी गई।

डिप्टी रजिस्ट्रार से की शिकायत
फोनरवा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव गर्ग ने बताया कि जिस कोर्ट केस का हवाला देकर निवर्तमान फोनरवा अध्यक्ष एवं महासचिव ने फोनरवा चुनाव को टाला है, कोर्ट केस का स्टेटस आज भी वही है। उन्होंने बताया कि इन सब अनियमितताओं के बाबत डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय एवं फोनरवा कार्यालय में शिकायत पत्र दिनांक 19 सितंबर और 16 अक्टूबर को जमा करा दिए गए हैं। इन हालात में दूसरी अनियमितताओं के विरोध में रविवार को प्रस्तावित आमसभा का बहिष्कार करने का फैसला किया गया है। उन्होंने य मांग की है कि आगामी फोनरवा चुनाव डिप्टी रजिस्ट्रार की देखरेख में कराए जाएं। 

इन लोगों ने किया बहिष्कार
फोनरवा की वार्षिक आमसभा का बहिष्कार करने वालों में सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग, सेक्टर 36 के महासचिव जेपी उप्पल, अरावली अपार्टमेंट सैक्टर 52 के अध्यक्ष ओपी यादव, फोनरवा के निवृतमान उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, सेक्टर 36 की अध्यक्ष अनीता सिंह, सेक्टर 51 के महासचिव संजीव कुमार, सेक्टर 61 के महासचिव राजीव चौधरी, सेक्टर 46 के अध्यक्ष सतीश अवाना, सेक्टर 41 के अध्यक्ष अनिल खन्ना, सेक्टर 53 के अध्यक्ष अनिल सिंह, सेक्टर 105 के अध्यक्ष ओमवीर बंसल, सेक्टर 12 पोरवा के अध्यक्ष अनिल कुमार माहेश्वरी, सेक्टर 12 पोरवा के महासचिव बलराज गोयल, सेक्टर 48 के अध्यक्ष पवन गोयल, सेक्टर 27 के महासचिव मदन लाल शर्मा, सेक्टर 48 के महासचिव संदीप कुमार जिंदल, सेक्टर 51 के अध्यक्ष अनिल प्रकाश रनोत्रा, सेक्टर 71 जागृति विहार के अध्यक्ष सतपाल यादव और सेक्टर 12 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पुनीत शुक्ला शामिल हैं।

अन्य खबरें