गौतमबुद्ध नगर के गांवों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए कई स्वयंसेवा संस्थाएं लगातार कार्य कर रही हैं। मंगलवार को नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन, हार्टफुलनेस संस्था एवं रिपल्स ऑफ़ चेंज संस्थाओं ने ग्रामीण इलाकों में मास्क अभियान चलाने की घोषणा की। इस दौरान हार्टफुलनेस संस्था ने नोवरा को 8000 एन-95 मास्क दिए। इन्हें नोवरा संस्था गांवों में अपने साथ कार्य करने वाली समितियों, नागरिकों आदि के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी। ताकि लॉकडाउन खुलने के बाद लोग अचानक अगर बाहर भी जाएं, तो मास्क लगाकर निकलें। इस दौरान नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा के यह अभियान गांवों में मास्क के प्रति जागृति लाने के लिए चलाया जाएगा।
8000 मास्क वितरित करेंगे
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर तबाही हुई है। वायरस के चलते बहुत से लोगों की जान गई। ऐसे में मास्क का महत्व सबसे ज़्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगह इसके प्रति उदासीनता है। कुछ लोग गमछा या कपडे का मास्क लगाते हैं, जिससे बचाव बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एन-95 मास्क उनकी हिफाजत करेगा। इस दौरान उन्हें मास्क का महत्व भी समझाया जाएगा। हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट की ओर से हरप्रीत भान ने कहा कि संस्था मास्क अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम का प्रयास करेगी। इसके साथ ही मुफ्त डॉक्टरी सलाह, योग, ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी नोवरा के साथ मिलकर अभियान चलाएगी।
इन गांवों में चला अभियान
उपाध्यक्ष अजय चौहान ने कहा कि आज से ही अट्टा, मोरना, रोहिल्लापुर, शाहपुर, भंगेल, छपरौली,बाजिदपुर आदि गांवों में मास्क का वितरण आरम्भ हो जाएगा। बाद में अन्य गांवों में भी इसे बांटा जाएगा। इस दौरान अट्टा ग्राम समिति एवं नोवरा अट्टा के अध्यक्ष विकास अवाना, मोरना ग्राम विकास समिति एवं मोरना की नोवरा इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मोरना, चौड़ा से नोवरा के चेतन सिसोदिया एवं पंकज सिसोदिया, गेझा से अधिवक्ता एवं नोवरा सदस्य कंचन लोहिया आदि उपस्थित रहे। हार्ट फुलनेस एवं रिपल्स ऑफ़ चेंज की तरफ से मधुर मेहरोत्रा, पीएस राणा एवं गौरव उपस्थित रहे।