नोएडा चाइल्ड पीजीआई छेड़छाड़ मामले में नया मोड़ : आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सों ने की हड़ताल, महिला ने लगाया जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

नोएडा | 1 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सों ने की हड़ताल



Noida News : सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत स्टाफ नर्स और स्थायी स्टाफ नर्सों के बीच का झगड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह चाइल्ड पीजीआई में संविदा के स्टाफ नर्सों ने अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन महिला स्टाफ नर्स के खिलाफ किया गया है। आरोप है कि स्थायी नर्सिंग स्टाफ प्रबंधन पर दबाव बना रहा है। वहीं, चाइल्ड पीजीआई में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत स्टाफ नर्स ने स्थायी स्टाफ नर्स के बीच का झगड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंच गया है।

सेक्टर-20 कोतवाली का मामला
संविदा स्टाफ नर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया है, लेकिन संविदा स्टाफ नर्स पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला स्टाफ नर्स ने सेक्टर-20 कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। जिसमें संविदा स्टाफ नर्स द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की बात कही है। इसके विरोध में संविदा स्टाफ नर्स एकजुट हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे नर्सों का कहना है कि बिना जांच के हमारे कर्मचारी को निकाला गया है। हमारी मांग है कि कर्मचारी को दोबारा नौकरी पर रखा जाए। पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाए।

अखिर बवाल क्यों
मामला 14 जुलाई की रात का बताया जा रहा है। इमरजेंसी में एक मरीज आया था। उसके इलाज के दौरान महिला स्थायी स्टाफ नर्स ने आरोप लगाया कि आउससोर्स स्टाफ नर्स बदन चौधरी ने उसे गलत इरादे से छुआ। देर रात महिला स्टाफ नर्स ने अपने पति और भाई को बुला लिया। दोनों बेहद गुस्से में आए, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने बीच बचाव कर दिया। मौके पर तैनात स्थायी स्टाफ नर्सों का कहना है कि बदन चौधरी ने जानबूझ कर ड्यूटी के दौरान महिला नर्स का हाथ पकड़ा है।

आउटसोर्स स्टाफ नर्स ने की सीएम से शिकायत
दूसरी ओर, बदन चौधरी का कहना है कि 14 जुलाई की रात इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान स्थायी स्टाफ नर्स मरीज के पास थी। गलती से स्थायी स्टाफ नर्स से काम लेने के दौरान उसका शरीर छू गया। इसके बाद स्टाफ नर्स से गुस्से में आ गई और काफी कहासुनी हो गई। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ काफी अभद्रता की गई। बदन चौधरी ने इस बाबत चाइल्ड पीजीआई के डायरेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की है। इतना ही नहीं, उसने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी इस मामले की शिकायत की है। उसकी मांग है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं मामला बढ़ता देख महिला नर्स ने कोतवाली में जाकर बदन चौधरी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत दी है।

सीएमएस ने बदन चौधरी की सेवा समाप्त करने को लिखी चिट्ठी
इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आकाश राज का कहना है कि सीसीटीवी में बदन चौधरी इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात महिला नर्स से अभद्रता करता दिख रहा है। प्रशासन को पूर्व में भी कई बार बदन चौधरी के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। उन्होंने बताया कि सुदर्शन फैसिलिटी नामक एजेंसी को पत्र लिखकर बदन चौधरी की सेवाएं समाप्त करने को कहा है।

अन्य खबरें