नोएडा में पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम : समाजवादी पार्टी ने की जन पंचायत, अध्यक्ष बोले- सरकार ने अल्पसंख्यकों को छलने का किया काम

नोएडा | 9 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम



Noida News : सपा नोएडा महानगर ने पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पृथला गांव में महानगर अध्यक्ष डॉ.आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में और लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव टीटू यादव की अध्यक्षता में जन पंचायत आयोजित की। महानगर अध्यक्ष डॉ.आश्रय गुप्ता ने कहा कि पीडीए एक ऐसा आंदोलन है। जिसमें दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक मुस्लिम, अगड़े और अन्य जातियां भी शामिल है। वर्तमान सरकार का अति पिछड़ा प्रेम मात्र दिखावा है। इसने हमेशा दलितों और पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को छलने का काम किया है।

प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा केवल गरीबों को धर्म के नाम पर लड़ा कर सत्ता भोगने चाहती है। वरिष्ठ नेता भरत प्रधान ने कहा कि पीडीए ऐसा आंदोलन है। जिसमें समाज के सबसे नीचे तबके और समाज की सबसे नीचे पायदान पर खड़े समाज के हर व्यक्ति की आवाज को उठाने का कार्य करता है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव ने किया।

यह रहे उपस्थित
मोहम्मद नौशाद, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, बबलू चौहान, सतपाल यादव, वीरपाल यादव, महंकार सिंह तंवर, राम सहेली, शालिनी खारी, नेहा पांडे, लोकेश यादव, नसरुद्दीन सैफी, देवेंद्र खारी, बबली शर्मा, बिल्लू सैफी, सतवीर यादव, सौरभ चौहान, अच्छे मियां, अजय चौहान, रामवीर चौधरी, सुमित यादव, गजेंद्र यादव, रिंकू यादव, बिजेंदर यादव, लोकेश, मोहित, राहुल यादव, वीर सिंह, परमेश, विनोद, अंकुर, सौरभ, नितिन, प्रेमचंद, रामवीर सिंह, सतपाल, प्रकाश, चंद, मनोज, सुखबीर, हर्ष,पप्पू, गजेंद्र, मांगेराम, मंजू, सुखबीर, सुदेश, रितेश, सुशील, मुकेश ,कालू, संजय,सुदेश करण, रोहित, संजू, तुषार, फकरु, राकेश मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अन्य खबरें