नोएडा के आरडब्ल्यूए सचिव को मेनका गांधी ने किया फोन : जो कहा उससे शहर वासियों में गुस्सा, लोग बोले- ये नोएडा है, यहां दादागिरी नहीं चलेगी

नोएडा | 1 साल पहले | Mayank Tawer

Google image | पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी



Noida News : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को शहर के सेक्टर-51 की आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार को फोन किया। संजीव कुमार का कहना है, "उन्होंने फोन करके मुझे धमकी दी है। मैं आज के बाद कभी सेक्टर-50 में स्थित मेघदूतम पार्क में ना जाऊं, अन्यथा वह मुझ पर मुकदमा दर्ज करवा देंगी। मेनका गांधी ने बड़े ही अमर्यादा पूर्वक तरीके से फोन पर बदतमीजी करते हुए मुझसे बात की है।" इससे शहर के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। पुलिस से मेनका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है।

क्या है मामला
संजीव कुमार ने बताया कि नोएडा में कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नियम बना दिए गए हैं। जिसमें एक प्रमुख नियम यह है कि सार्वजनिक स्थल पर आप अपने पालतू कुत्ते की रस्सी नहीं छोड़ेंगे। उसके मुंह पर मजल बांधकर रखेंगे। पालतू कुत्ते को घर से बाहर निकलते वक्त आप स्कूप साथ रखेंगे। यदि वह पॉटी करता है तो आप उसे तुरंत साफ करेंगे। मेघदूतम पार्क सेक्टर-50 में डॉग लवर्स ने एक ग्रुप बनाया है, जो सुबह 7:00 बजे के करीब पार्क पहुंच जाता है। अपने बड़े पालतू कुत्तों के पट्टे खोल देते हैं और वह पार्क में इधर-उधर दौड़ते हैं। जिससे पार्क में घूमने वाले बच्चे, बुजुर्ग और बाकी सभी लोगों को समस्या होती है।

संजीव ने पुलिस से शिकायत की
संजीव कुमार ने आगे बताया कि इस प्रवृत्ति के विरोध में उन्होंने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस विभाग को सूचित किया था। 11 मई 2023 की सुबह 7:00 बजे थाना सेक्टर-51 से चौकी इंचार्ज जितेंद्र त्रिपाठी, मेघदूतम पार्क के सिक्योरिटी गार्ड और पार्क में घूमने वाले बुजुर्ग व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इन डॉग लवर्स को समझाने का प्रयास किया। जिसका वीडियो आप लोगों के साथ साझा किया गया था। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पार्क में घूमने वाले बुजुर्ग व्यक्ति कितने परेशान हैं और अनुरोध कर रहे हैं कि कुत्तों के पट्टे खुले ना छोड़े जाएं।

मेनका गांधी पर अभद्रता का आरोप
संजीव कुमार ने बताया कि नियमों के विरुद्ध मेनका गांधी ने फोन करके मुझे धमकी दी। वह मेरे विरुद्ध कंप्लेंट करेंगी और मुझे थाने में बंद करवाएंगी। उन्होंने बदतमीजी करते हुए मुझसे बात की है। मैंने पुलिस विभाग से अनुरोध किया है की संज्ञान लें। मेनका गांधी के विरुद्ध बदतमीजी करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाए।

 शहर के लोगों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग
संजीव यादव ने मेनका गांधी के फोन और व्यवहार के बारे में सोशल मीडिया के जरिए शहर के लोगों को पूरी जानकारी दी है। शहर के सामाजिक संगठन और आम लोग इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए के पवन यादव ने कहा, "इस मामले में सभी आपके साथ हैं। ये नोएडा है, यहां इनकी दादागीरी नहीं चलेगी। ये एनजीओ के नाम पर लोगों को धमकाती हैं। इन पर कानूनी कार्यवाही होनी ही चाहिए। जब अभद्र भाषा के लिए राहुल गांधी की सदस्यता जा सकती है तो इनकी भी सदस्यता जानी ही चाहिए। इन्होंने भी आम आदमी को गाली गलौज किया है। आम आदमी की क्या कोई इज्जत नहीं है। सबको एक साथ आना होगा।"

'कुत्तों के मुकाबले गधे पार्क में भेजेंगे'
अजय चौरसिया ने लिखा है, "नोएडा के सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और एक सुर में विरोध दर्ज कराना चाहिए। धरने और प्रदर्शन की तैयारी करें। हम सब आपके साथ हैं। वह कुत्ते पालते हैं तो आप गधे पाल लें और पार्क में बेधड़क घुमाएं। सर्वसम्मति से पार्क को 'गधे का पार्क' घोषित कर दें।"

अन्य खबरें