Noida News : नए साल से देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) के नए दाम जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय मूल्य के मुताबिक, भारत में ईंधन की कीमत को तय की जाती है। यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर (Noida, Ghaziabad, Varanasi, Prayagraj and Kanpur) में तेल के क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं।
दिल्ली एनसीआर में क्या है आज के दाम नोएडा और गाजियाबाद गुरुग्राम दिल्ली फरीदाबाद पेट्रोल 96.59 96.89 96.72 97.49 डीजल 89.76 89.77 89.62 90.35 सीएनजी 78.17 81.94
एक नजर बाकी शहरों पर शहर लखनऊकानपुरप्रयागराजमेरठ आगरा वाराणसी गोरखपुर पेट्रोल 96.57 96.33 97.11 96.63 96.38 97.17 96.74 डीजल 90.63 89.45 90.30 89.49 89.93 90.67 89.92