Good News : नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें दिल्ली समेत देशभर में क्या है तेल का रेट

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic Image



Noida Desk : शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। नोएडा में तेल के दामों में बदलाव हुए हैं। यहां पर पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है, जिसके बाद यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.60 रुपये लीटर और एक लीटर डीजल का रेट 89.77 रुपये हो गया है। हालांकि ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के भाव एक बार फिर नीचे आए हैं और ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर के आसपास पहुंच गया है। आशा की जा रही है कि आने वाले दिनों में तेल के दाम देश में कम हो सकते हैं।

रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट
नोएडा में जहां कीमतें नीचे आई हैं, वहीं गुरुग्राम में तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं।

महानगरों में पेट्रोल के दाम

कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 102.63 रु प्रति लीटर
बेंगलुरु : 101.94 रुपये प्रति लीटर
पटना: 96.47 रु प्रति लीटर
मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद : 109.66 रुपये प्रति लीटर
केरल : 117.17 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ : 96.57 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम : 107.71 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर : 84.10 रुपये प्रति लीटर
जयपुर : 108.73 रुपये रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम : 97.10 रुपये रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर : 103.19 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ : 96.20 रुपये प्रति लीटर

अन्य खबरें