Noida News : नोएडा मीडिया क्लब के द्वारा जिले के पत्रकारों को नई पहचान दिलवाने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। दरअसल, रविवार (18 अगस्त 2024) को नोएडा मीडिया क्लब में फोटो प्रदर्शनी हो रही है। जिसमें जिले के कई फोटो जर्नलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। इस खास फोटो प्रदर्शनी में जिले और एनसीआर के 24 फोटो जर्नलिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं।
अद्भुत छवि प्रस्तुत की जाएगी
नोएडा मीडिया क्लब के कार्यालय अध्यक्ष रिंकू यादव ने 'ट्राईसिटी टुडे' से बातचीत करते हुए बताया, "यह प्रदर्शनी फोटो जर्नलिस्ट को एक नई पहचान दिलवाती हैं। इसमें वह फोटोस दिखाई जाएंगे, जो जिले की पुरानी यादों को ताजा करते हैं। इस प्रदर्शनी में अद्भुत छवि प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा अनेक घटनाओं और कार्यक्रमों के दौरान जो शानदार फोटो, जर्नलिस्ट ने क्लिक की थी, उनको दिखाया जाएगा। साथ में उस जर्नलिस्ट के बारे में भी बताया जाएगा।
भट्टा पारसौल जैसी घटनाओं की फोटो लगी
कुल मिलाकर यह फोटो जर्नलिस्ट के लिए नई पहचान दिलवाने का एक सुनहरा मौका है। इसके अलावा इसमें पूरे जिले और एनसीआर के लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोई भी नागरिक आकर इस फोटो प्रदर्शनी में आनंद ले सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले भी फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें भट्टा पारसौल और अनेक घटनाओं की फोटो नोएडा मीडिया क्लब में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार सुपरटेक ट्विंस टावर ध्वस्तीकरण समेत काफी फोटोस शहर की यादों के रूप में देखने को मिल सकती हैं।
भाग लेंगे दिल्ली-एनसीआर के फोटोजर्नलिस्ट
सौरभ राय, ईश्वर चंद, सुनील घोष, मनोहर त्यागी, सुशील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रमेश शर्मा, रवि यादव, अमित शुक्ला, लाल सिंह, राजन राय, अभिनव चौधरी, वीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, विजय पांडे, सतीश कौशिक, राउल ईरानी, राजवंत रावत, हिमांशु सिंह, श्रीकांत सिंह, हरीश त्यागी, एन के दास, चंद्रदीप कुमार और के आसिफ शामिल होंगे।