नोएडा एक्सप्रेसवे से एक्सपो मार्ट पहुंचे पीएम मोदी : शहर के सभी बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, ट्रैफिक व्यवस्था फेल!

नोएडा | 2 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | जाम



Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौसम की खराबी के कारण अपनी यात्रा के कार्यक्रम को बदलना पड़ा। इस अचानक बदलाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई, जिसके कारण कई जगहों पर यातायात को रोक दिया गया। पीएम का काफिला दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए एक्सपो मार्ट पहुंचा। जहां पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेमीकॉन इंडिया-2024 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार की देर शाम तक वीवीआईपी मूवमेंट है।
इन जगहों पर लगा जाम 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के करण नोएडा एक्सप्रेसवे प्रभावित रहा। नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग गया। इसके अलावा रजनीगंधा अंडरपास, चिल्ला मार्ग, कालिंदी कुंज मार्ग और डीएनडी फ्लाईओवर पर वाहनों को रोका गया। इस व्यवस्था का सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ा। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई, जबकि कुछ लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। स्थानीय प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया, लेकिन फिर भी शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात की व्यवस्था चरमरा गई।

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब
विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने और यूपी के दम पर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 बेहद अहम है। उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की नजर ताइवान, चीन और अमेरिका की उन कंपनियों पर है, जो इस क्षेत्र में सबसे बेहतर काम कर रही हैं और निवेश के लिए भारत की ओर देख रही हैं। आइए जानते हैं कि तीन दिन का यह आयोजन क्यों इतना अहम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकसाथ आ रहे हैं..

तेजी से बढ़ रहे चिप बाजार पर नजर 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुनिया भर की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को उत्तर प्रदेश में आने का न्योता दे रहे हैं। इस सेक्टर में चिप मैन्युफैक्चरिंग का बाजार 2026 तक 55 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी इन संभावनाओं को देखते हुए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज को आमंत्रित कर रही है। वैसे इस इवेंट के पार्टनर स्टेट गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु भी हैं। यह राज्य भी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की कोशिश में है।

दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा आयोजन 
सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है, जो दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेला आयोजित करते हैं। इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल) ने एएमडी, एप्लाइड मैटेरियल्स और माइक्रोन टेक्नोलॉजी जैसी बड़ी कंपनियों को अपने चिप सेक्टर में निवेश करने के लिए आकर्षित किया है।

दिग्गज सेमीकंडक्टर उत्पादक आएंगे 
सेमीकॉन इंडिया-2024 में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडेमिया वर्कशॉप और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित किए जाएंगे। आखिरी दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर के अब तक के सफर पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

सेमीकंडक्टर नीति लागू कर उद्योगों को बढ़ावा 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष पहली बार सेमीकंडक्टर नीति लागू की है। यूपी सेमीकंडक्टर नीति के तहत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पूंजीगत अनुदान पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त पूंजीगत अनुदान का प्रविधान है। नीति में कंपाउंड सेमीकंडक्टर, सिलिकॉन फोटोनिक्स, सेंसर एटीएमपी, ओएसएटी के लिए 75 प्रतिशत भूमि छूट का भी प्रविधान किया गया है। डुअल ग्रिड नेटवर्क के साथ ही 10 वर्षों के लिए विद्युत शुल्क में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। अंतरराज्यीय विद्युत क्रय, पारेषण एवं व्हीलिंग शुल्क पर 25 वर्षों के लिए 50 प्रतिशत छूट, स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट तथा प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान (अधिकतम 7 करोड़ रुपये) का भी प्रविधान है।

अन्य खबरें