Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़े लोगों के लिए खुशखबरी है। यह के निवासियों को अब जाम और ऑटो की मारामारी से राहत मिलेगी। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने (Noida Authority) नोएडा-ग्रेनो के बीच ई-बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां मिडी बसें चलाई जाएंगी। मौजूदा वक्त में शहर के लोग ऑटो, कैब, ई-रिक्शा के भरोसे रहते हैं। पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू होने के बाद नोएडावासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही पॉल्यूशन में भी कमी आएगी।
50 बसों का होगा संचालन
पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मार्गों पर 9 मीटर लंबी मिडी बसें चलाई जाएंगी। प्रारंभिक चरण में 50 बसों को सड़कों पर उतारने की योजना है। इस परियोजना की एक विशेषता यह है कि बस संचालन का पूरा खर्च संचालन करने वाली कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत के पीछे एक लंबी प्रक्रिया रही है। गौरतलब है कि दो महीने पूर्व में नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने अपने प्रस्ताव पेश किए। इसके बाद, कई कंपनियां प्राधिकरण कार्यालय में भी अपने प्रस्ताव लेकर आईं। हालांकि, इस परियोजना में कुछ चुनौतियां भी हैं।
इन मार्गों पर चलाई जाएगी बस
बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
बॉटनिकल गार्डन से संपूर्णम ग्रेनो वेस्ट
बॉटनिकल गार्डन से न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन
बॉटनिकल गार्डन से कश्मीरी गेट आईएसबीटी
बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा स्टेडियम