Noida/Uttar Pradesh : पहली बार प्रदेश के परिषदीय स्कूलों मे तिमाही परीक्षाएं कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों मे जुटा हुआ है। हालांकि, गर्मियों की छुट्टियां 16 जून को खत्म हो चुकी थी। 3 महीने की पढाई पूरी होने के बाद जुलाई के अंत मे बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं कराएगा।
स्कूलों मे कराई जाएंगी तिमाही परीक्षाएं
गर्मी की छुट्टियों के बाद 16 जून से नया सेशन स्कूलों मे शूरू हो गया था। अब पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं कराएगा। तीन महीने की पढाई पूरी होने के बाद, विभाग जुलाई के अंत में तिमाही परीक्षाएं कराने की तैयारियों में लगा हुआ हैं।
किस किस महीने मे होंगी परीक्षाएं
इस साल परिषदीय स्कूलों में विभाग तिमाही परीक्षाएं कराने जा रहा है। तिमाही परीक्षाएं जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के महीने मे कराई जायेंगी। विभाग ने यह बताया है कि रिज़ल्ट एक हफ़्ते के अंदर अंदर ही आ जाएगा। हालांकि विभाग ने पहले साल में दो बार स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट लेने का निर्णय लिया था, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नही हो सकता था। इस लिए तिमाही परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया जिससे स्टूडेंट्स की पढाई का आकलन निकाला जा सके।
होंगी रेमेडियल क्लासेस
तिमाही परीक्षाएं के रिजल्ट्स आने के बाद स्टूडेंट्स का स्तर पता चलेगा। जिसके बाद जो बच्चा जिस विषय मे कमज़ोर होगा उस हिसाब से रेमेडियल क्लासेस कराई जायेंगी। उसके बाद आने वाली तिमाही परीक्षाओं मे देखा जायेगा स्टूडेंट्स मे कितना सुधार हुआ है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक हफ़्ते मे रिज़ल्ट निकाला जायेगा।