बड़ी खबर: दर्जन भर गांवों के प्रतिनिधियों ने एमएलए पंकज सिंह से भेंट कर महत्वपूर्ण मांग की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठ

नोएडा | 3 साल पहले |

Social Media | MLA Pankaj Singh



Noida News : नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के साथ ग्रामीण समितियों एवं आरडब्ल्यूए के सम्मिलित प्रतिनिधिमंडल ने आज शहर के विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) से भेंटकर अहम मांगें रखीं। उन्होंने एमएलए को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रणाली की बहाली की मांग की गई है।

नोवरा ने मुख्यमंत्री को लिखा है , नोएडा क्षेत्र के गांवों में कोई भी स्थानीय निकाय नहीं है। ग्राम पंचायतों के समाप्त होने से सभी ज़िम्मेदारियां नोएडा प्राधिकरण पर आ गई हैं। इससे ग्रामीणों के लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक विकास है, न कि नगरीय विकास। जबकि देश का संविधान हर नागरिक को लोकतान्त्रिक अधिकार देता है। ऐसे में नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के साथ यह सौतेला व्यव्हार क्यों?  ग्रामीणों को  पूर्ण अधिकार है कि उनके  गांव के विकास और उससे सम्बंधित निर्णयों में उनकी भागीदारी हो।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद  नोएडा के ग्रामीणों में उम्मीद जगी है। पिछली सरकारों में समाप्त की गई ग्राम पंचायत व्यवस्था की या तो बहाली की जाए  अथवा अन्य कोई लोकतान्त्रिक व्यवस्था लागू की जाये। वह सिर्फ गांवों के लिए हो या चुनी हुई या नामित नगर पालिका। मगर अब तक इस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से  अनुरोध किया है कि  ग्रामवासियों, आरडब्ल्यूए एवं समितियों की मांगों पर जल्द से जल्द कोई निर्णय लें।   

नोवरा  के अलावा   रायपुर खादर ग्राम समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष निपुल चौहान, मोरना ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोरना, चौड़ा नोवरा समिति से चेतन सिसोदिया, पंकज सिसोदिया, छलेरा  नोवरा  से नितीश चौहान, मोनू राणा, भंगेल आरडब्ल्यूए, सदरपुर  नोवरा ग्राम समिति से घनश्याम चौहान, अट्टा ग्राम विकास समिति से विकास अवाना, छपरौली, रोहिल्लापुर, नंगली बाजिदपुर एवं मामूरा गांव से पदाधिकारी और युवा उपस्थित रहे।  

नोवरा की तरफ से अध्यक्ष रंजन तोमर, उपाध्यक्ष अजय चौहान, महासचिव पुनीत राणा, प्रेमपाल चौहान, अनुराग  चौहान, अंकित अग्रवाल और प्रतीक सेठी उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा नेता अमित त्यागी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे। विधायक पंकज सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। साथ ही नोएडा प्राधिकरण से भी गांवों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए काम करने के संबंध में बात करेंगे।

अन्य खबरें