सुपरटेक ट्विन टावर : निवासियों ने सीएम और जनप्रतिनिधियों को लिखा पत्र, सुरक्षा को लेकर की यह मांग

नोएडा | 3 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | सुपरटेक ट्विन टावर



Noida News : सेक्टर-93 में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twins Tower) को गिराने की कयास बढ़ गई है। इसकी के मद्देनजर टावर के आस-पास के निवासियों को होने वाली समस्या और समाधानों को लेकर शहरी और ग्रामीण समाजसेवी आगे आ गए हैं। ऐसे में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण सीईओ ऋतू माहेश्वरी और अन्य अधिकारीयों को इस विषय में पत्र लिखा है। 

मुख्य मांग
प्रदेश और जिले के जनप्रतिनिधियों को पत्र में समाजसेवी द्वारा लिखा गया है कि यहां आपातकालीन सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, अस्पताल में निश्चित बेड, वरिष्ठ नागरिकों के लिए और बच्चों के लिए सुविधा होनी चाहिए। जल विभाग द्वारा आसपास के सेक्टरों, गांवों, एक्सप्रेसवे, सड़कों, भवनों और पेड़ों पर धूल-धुएं के गुबार से होने वाले नुकसान को कम करने की तैयारियां पूरी होनी चाहिए। 

जानवरों और वनस्पतियों को होगा नुकसान
समाजसेवी पुष्कर चंद्रा ने बताया कि ट्विन टावर के विस्फोट से लम्बी अवधि के लिए मशरुम आकार के धूल के बादल छा जायेंगे। जिससे आसपास के गांवों और सेक्टरों के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे एक निश्चित दूरी तक जानवरों और वनस्पतियों को भी नुकसान होने की आशंका है। यह सब उस समय की मेटेरोलॉजिकल स्थितियों जैसे हवा की गति और उसकी दिशा पर निर्भर करेगा की विस्फोट कितना असर डालेगी।  

तैयारियां बेहद महत्वपुर्ण : नोवरा अध्यक्ष
नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि विस्फोट का दिन और तैयारियां बेहद महत्वपुर्ण हैं, धूल कितनी दूर तक जाती है और किस तरह उसे कम से कम किया जा सकता है इसका ख्याल रखा जाए। आगे उन्होंने कहा, आवश्यकता पड़ने पर कृत्रिम बारिश, वाटर कैनन के अलावा अन्य तरीके अपनाने आवश्यक हैं। यह भी ध्यान देना आवश्यक है कि बच्चों की परीक्षा के दिन यह विस्फोट न हों।

अन्य खबरें