गौतमबुद्ध नगर में साइबर क्राइम पुलिस के भारी चुनौती है। तमाम प्रयासों के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रही। ताजा मामले में नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-51 में रहने वाले रेलवे बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 2,70,000 रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
नोएडा सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-51 के बी- ब्लॉक में रेलवे बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रिका प्रसाद रहते हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि जून महीने में उनके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा था। उन्होंने मोबाइल ठीक करवाने के लिए कंपनी के कॉल सेंटर में कॉल किया। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि, कॉल सेंटर में कॉल करने के बाद उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया।
उसने सर्विस चार्ज के रूप में ऑनलाइन अपने खाते में 10 रूपये डलवाये। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन के माध्यम से उनके खाते को हैक कर लिया। फिर अपराधियों ने उनके एकाउंट से 2,70, 000 रुपये निकाल लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच हो रही है। जल्द ही साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।