Noida News : रितु माहेश्वरी ने अफसरों के साथ की बैठक, कहा- इन कामों को जल्द करें पूरा

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | रितु माहेश्वरी ने अफसरों के साथ की बैठक



Noida News : सेक्टर-50 और 135 में निर्माणाधीन डॉग शेल्टर का निर्माण तेज करने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने दिए हैं। सीईओ ने कहा कि 4 मार्च को दोनों शेल्टर शुरू कर दिए जाएं। इसके अलावा करीब 10 नए शौचालय का काम एक महीने में शुरू करने के निर्देश दिए है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की है। सीईओ ने कहा कि म्यूनसिपल सॉलिड वेस्ट की प्रोसेसिंग के लिए चयनित दोनों एजेंसी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड एवं एवर एनवायरो रिर्सोसे मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक सप्ताह में एमओयू कर लिए जाएं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए विभिन्न स्थलों पर बनाई जाने वाली वॉल पेंटिंग की लोकेशन एवं डिजाइन तय कर 15 मार्च तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। 

यह काम 15 मार्च तक होगा पूरा
शहर की अलग-अलग मार्केट में बने शौचालयों को बीओटी के माध्यम से रखरखाव करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा। सीईओ ने कहा कि सभी मुख्य नालों पर एमएस बार स्क्रीन स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी मार्केट में 15 मार्च तक नए डस्टबिन स्थापित करने को कहा। सेक्टर-145 स्थित साइट पर सॉलिड वेस्ट का निस्तारण 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। बीमार पशुओं के ईलाज के लिए एक अन्य एनिमल शेल्टर संचालन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में पालतू कुत्तों के पंजीकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए। शहर की एक मार्केट, एक आरडब्ल्यूए और एक ग्रीन बेल्ट में कबाड़ से जुगाड़ से संबंधित कलाकृति बनाने के लिए कहा है। इसके अलावा सीएंडडी वेस्ट के 14 कलेक्शन सेंटर और एफसीटीएस एवं एमआरएफ सेंटर की क्षतिग्रस्त शीटों को ठीक करने के लिए निर्देश किया है।

अन्य खबरें