दुखःद एनटीपीसी में सेफ्टी सुपरवाइजर की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस वजह पता लगाने में जुटी

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



बुधवार को नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट से एक बुरी खबर आई। थर्मल पॉवर प्लांट में काम कर रहे एक सेफ्टी सुपरवाइजर की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में अचानक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

थाना जारचा के थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में काम करते समय अमित कुंडे (25 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कुंडे की मौत हृदयाघात की वजह से हुई है।

अन्य खबरें