Noida News : देशभर में स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजारों में राखी की डोरिया सजने लगी हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के त्यौहार में लोगों का घर आना-जाना भी शुरू होने वाला है। यात्रियों की सहूलियत के लिए परिवहन विभाग ने खास इंतजाम किए हैं।
बस सेवा 9 अगस्त से 13 अगस्त तक
नोएडा मोरोना डिपो से रक्षाबंधन के उपलक्ष में स्पेशल बस सेवा चलाई जाएंगी। यह बस सेवा 9 अगस्त से 13 अगस्त तक जारी रहेगी। यात्रियों की संख्याओं को देखते हुए स्पेशल बस प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचेगी। डिपो से 24 घण्टें बस की सेवा जारी रहेगी। इसके अलावा 4 दिन तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसें का संचालन किया जाएगा।
बस सेवा 6 से 10 बजे तक
मोरोना रोडवेज बस डिपो के एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि त्योहारों में अक्सर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया गया है। डिपो से बस सेवा सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जारी रहेगी। रात 10 बजे के बाद जिस रूट पर अधिक सवारियां उपलब्ध रहेंगी। उन सवारियों को बस उपलब्ध करवाई जाएगी।