अच्छी खबर : नोएडा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में बढ़ते कदम, घरेलू सहायिकाओं ने लिया संकल्प

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | संकल्प लेती घरेलू सहायिकाओं



Noida News : एचसीएल फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोएडा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में सेक्टर-119 आमंत्रण में एक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में एचसीएल फाउंडेशन और ईएएओए के प्रतिनिधियों ने घरेलू सहायिकाओं को स्वछता से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए। सन्देश दिया गया कि यदि कचरे के निपटारे में अनुशासन को शामिल किया जाता है तो स्वछता के साथ स्वास्थ्य को भी बढाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम के दौरान एल्डिको आमंत्रण के अध्यक्ष निखिल सिंघल ने स्वछता विषय पर कहा कि घरेलू सहायिकाएं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसलिए बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए उनका जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसी तरह अन्य पदाधिकारी राजकुमार और उमेश बंसल ने कहा कि सोसाइटियों की ओर से घरेलू सहायिकाओं को नियमों की जानकारी देने से कचरा प्रबंधन आसान प्रक्रिया बन जाती है।

सिंगल यूज प्लास्टिक
कार्यशाला में नोएडा के साथ सेक्टर-119 आमंत्रण को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए ठोस कूड़े-कचरे का प्रबंधन कैसे किया जाए। इसके बारे में वर्कशॉप में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक (प्लास्टिक के बैग) का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह अत्यंत खतरनाक है। सभी को कपड़े के बैग को इस्तेमाल करने पर जोर दिया। इस दौरान एचसीएल फाउंडेशन की ओर से बृजेश, मीनाक्षी, विभा, प्रियंका, रिया, नेहा और आकाश मौजूद रहे।

सुरक्षा पर चर्चा
कार्यशाला के दौरान सोसाइटी में रहने वाले सदस्यों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। इसमें सुरक्षा प्रमुख बलजीत सिंह ने सभी घरेलू सहायिकाओं को सोसाइटी के नियमो की जानकारी दी। भरोसा जताया कि सभी सोसाइटी के बनाये नियमों का पालन करेंगी।

अन्य खबरें