NOIDA BREAKING : सुपरटेक ट्विन टावर तय समय से 7 दिनों पहले होंगे ध्वस्त, एडिफिस ने अथॉरिटी को दी जानकारी, डेट फिक्स

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Supertech Twin Tower



Noida : नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को नोएडा अथॉरिटी के भीतर पदाधिकारियों और ट्विन टावर तोड़ने वाली एजेंसी के बीच बैठक हुई। जिसमें बताया गया है कि अब आगामी 21 अगस्त को दोनों ट्विन टावर तोड़े जाएंगे। पहले सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई तक दोनों ट्विन टावर तोड़ने का आदेश जारी किया था, लेकिन ट्विन टावर तोड़ने वाली जिम्मेदारी एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि किसी भी हालत में 22 मई तक दोनों टावर नहीं तोड़े जा सकते और उन्होंने समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त तक दोनों टावर तोड़ने के आदेश दिए थे। अब ट्विन टावर तोड़ने वाली एजेंसी की तरफ से बताया गया कि 21 अगस्त को दोनों टावर तोड़े जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था 28 अगस्त तक का समय
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन्स टावर तोड़ने वाली कंपनी को राहत दी थी। ट्विन्स टावर तोड़ने का जिम्मा अफ्रीकन कंपनी एडिफिस को मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को ट्विन्स टावर को 28 अगस्त तक तोड़ना का आदेश दिया था। पहले सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई की तारीख दी थी, लेकिन एडिफिस कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से 3 महीने का समय मांगा था। जिसके बाद एजेंसी को 3 महीने का समय और मिला। एजेंसी ने पहले कहा था कि वो 28 अगस्त तक दोनों टावर को तोड़ देंगे, लेकिन अब मंगलवार को नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड रूम में बैठक हुई। जिसमें एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि वो आगामी 21 अगस्त को ट्विन्स टावर को तोड़ेंगे।

नोएडा अथॉरिटी ने अतिरिक्त समय पर जताई थी आपत्ति
एडिफिस एजेंसी के पदाधिकारी मेहता ने बताया कि पहले उन्होंने नोएडा अथॉरिटी ने 3 महीनों के अतिरिक्त समय मांगा था, लेकिन जब नोएडा अथॉरिटी ने अतिरिक्त समय देने से इंकार कर दिया तो वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सुपरटेक ट्विन्स टावर काफी मजबूत बना हुआ है। इसलिए वह किसी भी हालत में 22 मई तक दोनों टावर नहीं तोड़ सकते। याचिका दाखिल करते हुए एडिफिस एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से 3 महीनों का समय मांगा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त तक दोनों टावर को तोड़ने का आदेश जारी किया था। अब दोनों टावर 21 अगस्त को ध्वस्त किए जाएंगे। यह जानकारी जिम्मेदार एजेंसी ने नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को दी है।

अन्य खबरें