Tricity Today | स्वैग और एनइसीसी टीम ने आज का दिन किया एसिड अटैक सर्वाइवर को समर्पित
Greater Noid West : नोएडा एक्सटेंशन साइक्लिस्ट (NECC) क्लब और सुपर वूमेन एथलीट ग्रुप (SWAG) ने रविवार का दिन एसिड अटैक का दर्द झेल रहे सभी एसिड अटैक सर्वाइवर को समर्पित किया है। एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ एक जुटता, नैतिक सहयोग, लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने और एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा आरंभ एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ को सफल बनाने के लिए रविवार को शेरोस हैंगआउट कैफे नोएडा स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया।
शेरोज हैंग आउट कैफे पहुंची दोनों टीमें
बारिश होने के कारण साइक्लिस्ट साइकिल के स्थान पर कार द्वारा गौड़ सिटी चार मूर्ति पर एकत्रित हुए और वहां से शेरोज हैंग आउट कैफे नोएडा स्टेडियम पहुंचे। जहां एसिड अटैक सर्वाइवर अधिकरण द्वारा प्रदत्त कैफे चलती है। इस आयोजन में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया है। जिसमें नौजवान, महिलाएं, बच्चे और वरिष्ट नागरिक भी मौजूद रहे।
सिड विक्टम की जगह एसिड फाइटर कहना उचित : भावना गोड
इस दौरान सुपर वूमेन एथलीट ग्रुप की संचालिका भावना गोड ने बताया कि सर्वाइवर की कहानी तो दुखद है, लेकिन उनका जज्बा गजब का है। इन एसिड अटैक सर्वाइवर के जज्बे को देखकर एसिड विक्टम की जगह एसिड फाइटर कहना उचित होगा।
सर्वाइवर की कहानी उनकी जुबानी सुनी
एसिड अटैक सर्वाइवर का कहना है कि समाज का नैतिक सहयोग और स्नेह मिलता रहा तो हम भी कैफे के जरिए समाज का एक मजबूत स्तंभ बनकर दिखाएंगे। इस अवसर पर सर्वाइवर की कहानी उनकी जुबानी सुनी, जो बड़ी पीड़ा दायक, आंखे नम करने वाली थी, पर जज्बा कमाल का था।
साइक्लिस्ट ने किए ये वादे
इस अवसर पर उनको अपने निवास स्थान से अपने कार्य स्थल (स्टेडियम) में आने जाने की दिक्कतों को देखते हुए ग्रुप ने दो साइकिल देने की घोषणा की है। साइक्लिस्ट ने उन्हे आश्वासन दिया प्रतिमाह 3 दिन सुबह कैफे में आएंगे। इसके अलावा साइक्लिस्ट अपना बर्थडे इन बच्चो के साथ कैफे मे ही मनाएंगे। इस कार्यक्रम में समाज सेवक आरएस उप्पल, मनीष, NECC के रोबिन तिवारी, आनंद, शोभित, नवल प्रीत, अंजली, अमृत बावा, SWAG टीम की भावना, बरनाली और दीपा आदि लोग मौजूद रहे।